Trident 660 : अगर आप बाइक खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो आज आप लोगों को इस आर्टिकल के माध्यम से Trident 660 बाइक के बारे में बताने जा रहे हैं. आप सभी को बता दे की Trident 660 बाइक की On-Road कीमत 9,07,541 Lakh है। मगर इसे Rs.91000 हजार रुपए डाउन पेमेंट करके भी घर लाया जा सकता है. जाने कैसे।
Trident 660 का फीचर्स
फीचर्स की बात कर लिया जाए तो Trident 660 बाइक में कई नए फीचर्स को शामिल किया गया हैं. इस बाइक में सुविधा के लिए डिजिटल स्पीडोमीटर, डिजिटल ओडोमीटर, डिजिटल ट्रिप मीटर, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंट्रोल,एक टीएफटी स्क्रीन और मोबाइल एप्लीकेशन के साथ और भी कई तगड़े और एडवांस फीचर्स देखने को मिल जाते हैं।
Trident 660 Engine & Mileage
ट्रायम्फ ट्राइडेंट 660 में 660 सीसी, लिक्विड-कूल्ड, इनलाइन थ्री-सिलेंडर इंजन है जो यूरो 5/बीएस6 के अनुरूप है। इसमें 10,250 आरपीएम पर 81 पीएस की अधिकतम शक्ति और 6,250 आरपीएम पर 64 एनएम का टॉर्क है। इंजन को छह-स्पीड गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है और यह एक मानक असिस्ट और स्लिपर क्लच के साथ आता है। इसमें इलेक्ट्रॉनिक थ्रॉटल कंट्रोल के साथ मल्टीपॉइंट सीक्वेंशियल इलेक्ट्रॉनिक फ्यूल इंजेक्शन भी है। इसके अलावा आगे और पीछे डिस्क ब्रेक और बारिश और सड़क के लिए राइडिंग मोड भी हैं। फ्रंट सस्पेंशन शोवा 41mm अपसाइड डाउन सेपरेट फंक्शन फोर्क्स (SFF) है, और रियर सस्पेंशन शोवा मोनोशॉक RSU है जिसमें प्रीलोड एडजस्टमेंट है। बाइक में डुअल चैनल ABS ब्रेकिंग सिस्टम भी है। वहीं अगर माइलेज की बात कर लिया जाए तो 22.88 km/l हैं.
Trident 660 Price & EMI Plan
कीमत की बात कर ली जाए तो Trident 660 बाइक की On-Road कीमत 9,07,541 Lakh है। मगर इसे Rs.91000 हजार रुपए डाउन पेमेंट करके भी घर लाया जा सकता है. डाउन पेमेंट करने के बाद ₹8,16,541 लाख का लोन लेना होगा इसके बाद 6% इंटरेस्ट रेट के साथ 48 महीना तक Rs. 19,176 हजार रुपए की ईएमआई भरनी होगी।
ये खबरे भी पढ़े :
Hayabusa का परदादा निकला Ducati Super Sport बाइक, वही रंग वही रूप
आम आदमी के बजट में शानदार माइलेज के साथ मार्केट में छाया Suzuki Eeco 2024 टॉप मॉडल कार
ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री पर राज करने आ गई Bajaj Dominar बाइक, 373.3 CC इंजन के साथ…
मां बाप के लाडले बेटे पर खूब जचेगा Royal Enfield का Bobber बाइक, मार्केट में दिया दस्तक