Triumph Speed 400 : अगर आप बाइक खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो आज आप लोगों को इस आर्टिकल के माध्यम से Triumph Speed 400 बाइक के बारे में बताने जा रहे हैं. आप सभी को बता दे की Triumph Speed 400 बाइक की On-Road कीमत 2,74,774 Lakh है। मगर इसे Rs.32000 हजार रुपए डाउन पेमेंट करके भी घर लाया जा सकता है. जाने कैसे।
Triumph Speed 400 का फीचर्स
फीचर्स की बात कर लिया जाए तो Triumph Speed 400 बाइक में कई नए फीचर्स को शामिल किया गया हैं. इस बाइक में सुरक्षा के लिहाज से स्टैंडर्ड फीचर्स में डुअल डिस्क ब्रेक, डुअल चैनल एबीएस और इंजन इमोबलाइजर शामिल हैं. बाइक में सभी लाइटिंग एलईडी में दी गई हैं. इसमें स्टैंडर्ड तौर पर 17-इंच के अलॉय व्हील्स के साथ डुअल पर्पस रेडियल टायर लगाए गए हैं.
Triumph Speed 400 Engine & Mileage
ट्रायम्फ स्पीड 400 में कंपनी ने 398cc सिंगल सिलेंडर इंजन का इस्तेमाल किया है. यह इंजन 8,000rpm पर 40 बीएचपी की पॉवर और 6,500rpm पर 37.5 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है. इंजन को 6-स्पीड गियरबॉक्स से जोड़ा गया है. इसमें स्लीपर असिस्ट क्लच भी मिलता है. वहीं अगर माइलेज की बात कर लिया जाए तो ट्रायम्फ स्पीड 400 बाइक 29.8 kmpl का माइलेज देता है।
Triumph Speed 400 Price & EMI Plan
कीमत की बात कर ली जाए तो Triumph Speed 400 बाइक की On-Road कीमत 2,74,774 Lakh है। मगर इसे Rs.32000 हजार रुपए डाउन पेमेंट करके भी घर लाया जा सकता है. डाउन पेमेंट करने के बाद ₹2,42,774 लाख का लोन लेना होगा इसके बाद 10% इंटरेस्ट रेट के साथ 60 महीना तक Rs. 4,694 हजार रुपए की ईएमआई भरनी होगी।
ये खबरे भी पढ़े :
होंडा को टकला बनाकर छोड़ेगा Hero Xtreme 125R बाइक, तगड़ा इंजन के साथ मार्केट में मचाया तहलका
Hayabusa का परदादा निकला Ducati Super Sport बाइक, वही रंग वही रूप
TVS Ntorq 125 का नाड़ा खोलने Hero Xoom 125R स्कूटर ने दिया दस्तक गॉर्जियस लुक के साथ
मां बाप के लाडले बेटे पर खूब जचेगा Royal Enfield का Bobber बाइक, मार्केट में दिया दस्तक