Advertisement

Royal Enfield को पीछे ढकेल आया Triumph का नया बाइक 900cc इंजन के साथ, जाने कीमत

Harsh Nigam
3 Min Read
Triumph Tiger 900
WhatsApp Redirect Button
Advertisement

Triumph Tiger 900: आप सब को पता होगा की 500cc से ऊपर के इंजन सेगमेंट में हमेशा से Royal Enfield का बोलबाला रहा है, लेकिन फ़िलहाल Triumph ने भारतीय बाज़ार में अपना एक धाकड़ 900cc का बाइक लांच करके Royal Enfield की नींद उड़ा दी है, इस बाइक का नाम Triumph Tiger 900 है. यह बाइक 900cc के पावरफुल इंजन के साथ आता है, इसमें ड्यूल चैनल ABS तथा फ्रंट और रियर में डिस्क ब्रेक देखने को मिलता है, आइये देखे इसके फीचर्स और कीमत के बारे में विस्तार से.

Advertisement

Triumph Tiger 900 Features

Triumph Tiger 900 Features
Triumph Tiger 900 Features

बात की जाये इसके फीचर्स की तो इसमें डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, हजार्ड वार्निंग इंडिकेटर, कॉल, SMS अलर्ट, स्टैंड अलार्म, क्लॉक, मोबाइल एप कनेक्टिविटी, ट्रैक्शन कण्ट्रोल, क्रूज कण्ट्रोल जैसे और भी कई फीचर्स दिए जाते है, इस बाइक में LED हेडलाइट, LED टेललाइट और LED टर्न इंडिकेटर देखने को मिलता है, साथ ही यह स्लीपर क्लच और फ्यूल इंजेक्शन टेक्नोलॉजी के साथ आता है.

Triumph Tiger 900 Engine

Advertisement

Triumph के इस बाइक में 888cc का दमदार लिक्विड कूल्ड 3 सिलिंडर BS6 फेज 2 इंजन दिया जाता है, जो अधिकतम 8750rpm पर 95.2 PS का पॉवर प्रदान करती है. इसमें रोड, रेन, सपोर्ट और ऑफरोड जैसे राइडिंग मोड्स और 20 लीटर फ्यूल कैपेसिटी टैंक दिया जाता है. आपको बता दे यह बाइक मात्र 4 सेकंड में 0 से 100 की रफ़्तार पकड़ लेती है. कम्पनी का दावा है की इस बाइक से आप नार्मल कंडीशन में 21.2 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज प्रदान करेगी.

Triumph Tiger 900 Price

हमें पता है, की आप इस तगड़े बाइक के कीमत के बारे में सोच रहे होंगे, चलिए बिना देर किये बताये इसकी कीमत तो कम्पनी ने इसे दो अलग-अलग मॉडल के साथ भारतीय बाज़ार में उतारा है, जिनकी कीमते भी भिन्न होंगी, इसकी Ex-Showroom कीमत ₹ 13,95,000 रखी गयी है. इससे सम्बंधित और भी जानकारी पाने के लिए नजदीकी Triumph के डीलर से संपर्क कर सकते है.

Advertisement

यह भी पढ़ें:-

युवाओं की पहली पसंद है कंटाप लुक वाला Yamaha का यह बाइक,मात्र 5,496 की आसान किस्तों पर ले आए घर

क्लासिक लुक और 30 KM माइलेज के साथ मार्केट में  तहलका मचाने आई कम बजट वाली Tata Nano कार

Royal Enfield की नयी बाइक लांच! आता है 648cc इंजन और बेहरतीन फीचर के साथ, जाने कीमत

Yamaha की मुश्किलें बढ़ाने आ गयी KTM की नयी बाइक, फीचर्स और परफॉरमेंस है दमदार, जाने कीमत

WhatsApp Redirect Button
Share This Article
Leave a comment
var interstitialSlot;