Triumph Street Triple 765 : अगर आप बाइक खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो आज आप लोगों को इस आर्टिकल के माध्यम से Triumph Street Triple 765 बाइक के बारे में बताने जा रहे हैं. आप सभी को बता दे की Triumph Street Triple 765 बाइक की On-Road कीमत 11,42,328 Lakh है। मगर इसे Rs.97000 हजार रुपए डाउन पेमेंट करके भी घर लाया जा सकता है. जाने कैसे।
Triumph Street Triple 765 का फीचर्स
फीचर्स की बात कर लिया जाए तो Triumph Street Triple 765 बाइक में कई नए फीचर्स को शामिल किया गया हैं. इस बाइक में मल्टी-फंक्शनल इंस्ट्रूमेंट के साथ TFT डिस्प्ले दी गई है. इस बाइक में चार राइडिंग मोड्स दिए गए हैं, जिसमें रोड, रेन, स्पोर्ट और राइडर मोड शामिल हैं. बाइक में ट्रायम्फ शिफ्ट असिस्ट का फीचर भी दिया गया है. बाइक को ऑल एलईडी लाइटिंग के साथ स्टाइल किया गया है.
Triumph Street Triple 765 Engine & Mileage
Triumph Street Triple 765 में 765cc का तीन सिलेंडर इंजन दिया गया है. यह इंजन लिक्विड-कूल्ड, फ़्यूल-इंजेक्टेड, 12-वाल्व, DOHC, इनलाइन 3-सिलेंडर पेट्रोल इंजन है. यह इंजन पहले मॉडल की तुलना में 6bhp ज़्यादा पावर जनरेट करता है. इसका पीक टॉर्क आउटपुट 80Nm है. इस इंजन को Moto2 रेस प्रोग्राम से भी लैस किया गया है. यह इंजन ज़्यादा पावर पैदा करने के लिए संशोधित और अपडेट किया गया है. इसमें संशोधित एयर इनटेक दिया गया है, जो थ्रॉटल को ज़ोर से घुमाने पर इंडक्शन गर्जना करता है. इसमें नए, ज़्यादा फ़्री-फ़्लो वाले एग्ज़ॉस्ट सिस्टम और साइलेंसर भी दिए गए हैं. यह इंजन 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स से जुड़ा है. वहीं अगर माइलेज की बात कर लिया जाए तो 19.2 km/l हैं.
Triumph Street Triple 765 Price & EMI Plan
कीमत की बात कर ली जाए तो Triumph Street Triple 765 बाइक की On-Road कीमत 11,42,328 Lakh है। मगर इसे Rs.97000 हजार रुपए डाउन पेमेंट करके भी घर लाया जा सकता है. डाउन पेमेंट करने के बाद ₹10,45,328 लाख का लोन लेना होगा इसके बाद 6% इंटरेस्ट रेट के साथ 60 महीना तक Rs. 20,209 हजार रुपए की ईएमआई भरनी होगी।
ये खबरे भी पढ़े :
Hayabusa का परदादा निकला Ducati Super Sport बाइक, वही रंग वही रूप
ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री पर राज करने आ गई Bajaj Dominar बाइक, 373.3 CC इंजन के साथ…
मां बाप के लाडले बेटे पर खूब जचेगा Royal Enfield का Bobber बाइक, मार्केट में दिया दस्तक