TVS Apache RTR 160: आप सब जानते होंगे की पिछले कई सालो से TVS के स्पोर्ट बाइक के रूप में Apache हमेशा चर्चे में रही है, साथ ही पिछले एक दशक से ग्राहकों को इसका लुक और परफॉरमेंस काफी अच्छा लगा है, अपने इसी बादशाहत को कायम रखने के लिए कम्पनी ने अपने RTR सीरीज के अंतर्गत एक और धांसू बाइक को मार्केट में उतारा है, जिसका नाम TVS Apache RTR 160 है. यह 160cc के पावरफुल इंजन के साथ आता है. इसमें सिंगल चैनल ABS तथा फ्रंट में डिस्क और रियर में ड्रम ब्रेक देखने को मिलता है. आइये देखे इसके फीचर्स और कीमत.
TVS Apache RTR 160 Features
बात की जाये इसके फीचर्स की तो इसमें डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, हजार्ड वार्निंग इंडिकेटर, लो फ्यूल इंडिकेटर, क्लॉक, सर्विस रिमाइंडर इंडिकेटर, राइडिंग मोड स्विच, रियर सस्पेंशन प्री लोड एडजस्टर जैसे और भी कई फीचर्स दिए जाते है, इस बाइक में LED हेडलाइट, LED टेललाइट और LED टर्न इंडिकेटर देखने को मिलता है, साथ ही यह 5 साल के स्टैण्डर्ड वारंटी, 5 फ्री सर्विस और 180mm के ग्राउंड क्लीयरेंस के साथ आता है.
TVS Apache RTR 160 Engine
TVS की इस बाइक में 160cc का दमदार एयर कूल्ड फोर स्ट्रोक BS 6 फेज 2 इंजन दिया जाता है, जो अधिकतम 7000rpm पर 13.85 PS का पॉवर प्रदान करती है, यह बाइक 12 लीटर के फ्यूल कैपेसिटी टैंक और फ्यूल इंजेक्शन टेक्नोलॉजी के साथ आता है, आपको बता दे यह बाइक मात्र 15.16 सेकंड में 0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ़्तार पकड़ लेती है, कम्पनी का दावा है की इस बाइक से आप नार्मल कंडीशन में 61 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज निकाल सकते है.
TVS Apache RTR 160 Price
हमें पता है, की आप इस तगड़े बाइक के कीमत के बारे में सोच रहे होंगे, आइये बिना देर किये बताये इसकी कीमत तो कम्पनी ने इसे तीन अलग-अलग मॉडल के साथ भारतीय बाज़ार में उतारा है, जिनकी कीमत भी भिन्न है, इसके शुरुवाती वेरिएंट की Ex-Showroom कीमत ₹ 1,20,982 रखी गयी है, इससे सम्बंधित और जानकारी पाने के लिए आप अपने नजदीकी TVS के डीलर से संपर्क कर सकते है.
यह भी पढ़ें:-
घातक लुक के साथ आगयी TVS Sport की नयी बाइक, देगी 80 KM/L का माइलेज, महज इतने में
Royal Enfield को पीछे ढकेल आया Triumph का नया बाइक 900cc इंजन के साथ, जाने कीमत
युवाओं की पहली पसंद है कंटाप लुक वाला Yamaha का यह बाइक,मात्र 5,496 की आसान किस्तों पर ले आए घर