TVS Apache RTR 310 : अगर आप खतरनाक लुक वाला बाइक की तलाश में है तो आज आप लोगों को इस आर्टिकल के माध्यम सेटीवीएस अपाचे आरटीआर 310 के बारे में जानकारी देने वाले हैं , वैसे तो भारतीय मार्केट में इसकी कीमत 2.50 – 2.72 Lakh रुपए है,लेकिन Rs. 28,288 हजार रुपए दे कर ले घर ला सकते है, . आईए जानते हैं कैसे।
TVS Apache RTR 310 का फीचर्स
टीवीएस अपाचे आरटीआर 310 में फीचर्स के तौर पर एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS) के साथ फ्रंट और रियर डिस्क ब्रेक, स्लिपर,असिस्ट क्लच के साथ छह-स्पीड गियरबॉक्स मल्टी-व्हीकल कनेक्टिविटी, कॉर्नरिंग एबीएस, कॉर्नरिंग क्रूज़ कंट्रोल और कॉर्नरिंग ट्रैक्शन कंट्रोल के साथ 5-इंच टीएफटी क्लस्टर दिया गया हैं.
TVS Apache RTR 310 Engine & Mileage
टीवीएस अपाचे आरटीआर 310 में 312.12 सीसी, लिक्विड-कूल्ड, सिंगल-सिलेंडर, फोर-स्ट्रोक, फोर-वाल्व, रिवर्स-इनक्लाइंड इंजन है जिसका कंप्रेशन रेशियो 10.9:1 है। यह 9,700 आरपीएम पर 35.6 हॉर्सपावर और 6,650 आरपीएम पर 28.7 एनएम का टॉर्क जेनरेट कर सकता है। बाइक में पांच राइडिंग मोड हैं: स्पोर्ट, ट्रैक, अर्बन, रेन और सुपरमोटो। अपाचे आरटीआर 310 का रियल माइलेज 30 किमी/लीटर है।
TVS Apache RTR 310 Price & EMI Plan
वहीं अगर कीमत की बात कर लिया जाए तो वैसे तो टीवीएस अपाचे आरटीआर 310 की भारतीय मार्केट में प्राइस 2.50 – 2.72 Lakh रुपए है,लेकिन Rs. 28,288 हजार रुपए दे कर ले घर ला सकते है, डाउन पेमेंट करने के बाद 36 महीनों तक 7,754 रुपए की आसान ईएमआई किस्त भरनी होगी।
ये खबरे भी पढ़े :
लहरिया लुक के साथ मार्केट में पेश हुआ 2024 KTM 250 Duke बाइक मात्र 5,223 रुपए की आसान EMI पर खरीदें
पुरानी बाइक को कहें अब अलविदा, घर लाएं चमचमाती Bajaj Platina 110 मात्र Rs. 7,922 में..
कमसिन लुक और टनाटन फीचर्स के साथ मार्केट में पेश हुई मारुति की Wagon R 7 सीटर कार
भरपूर माइलेज वाला बाइक चाहिए तो मात्र 6,929 रुपए दे कर ले आए TVS Sport 2024 मॉडल बाइक
महज 1600 की आसान EMI पर खरीदे 75 KM का माइलेज देने वाली Ujaas eSpa Li इलेक्ट्रिक स्कूटर
Hero की नस तोड़ने नए अवतार में आया Bajaj CT 110X बाइक,मात्र 2,352 हजार रुपए की आसान EMI पर खरीदें