TVS Jupiter: जैसा की आप सब जानते होंगे की भारत में TVS के स्कूटी को काफी पसंद किया जाता है, और भारत का सबसे ज्यादा बिकने वाला स्कूटी भी TVS का Jupiter है, हालही में कम्पनी ने TVS Jupiter को भारतीय बाज़ार में काफी तगड़े लुक और नए कमाल के फीचर्स के साथ लांच किया है, यह स्कूटी 109.7cc के दमदार इंजन के साथ आता है, इसमें SBT ब्रकिंग सिस्टम के साथ फ्रंट और रियर में ड्रम ब्रेक दिया जाता है, आइये देखे इसके फीचर्स और कीमत के बारे में.
TVS Jupiter Features
बात की जाये इसके फीचर्स की तो इसमें हजार्ड वार्निंग इंडिकेटर, एनालॉग इंस्ट्रूमेंट कंसोल, स्पीडोमीटर, ओडोमीटर, 12V, 4Ah MF बैटरी, 21 लीटर अंडर सीट स्टोरेज, USB चार्जिंग पोर्ट, रियर सस्पेंशन प्री लोड एडजस्टर जैसे और भी कई फीचर मिलते है. इस स्कूटी में LED हेडलाइट, हैलोजन टेललाइट और हैलोजन टर्न इंडिकेटर देखने को मिलता है, साथ ही यह 5 साल के स्टैण्डर्ड वारंटी, 4 फ्री सर्विस और 163mm का ग्राउंड क्लीयरेंस के साथ आता है.
TVS Jupiter Engine
TVS की इस स्कूटी में 109.7cc का पावरफुल सिंगल सिलिंडर फोर स्ट्रोक BS6 फेज 2 इंजन दिया जाता है, जो अधिकतम 7500rpm पर 7.88 PS पॉवर प्रदान करता है, यह 5.8 लीटर का फ्यूल कैपेसिटी टैंक और फ्यूल इंजेक्शन टेक्नोलॉजी के साथ आता है, आपको बता दे यह स्कूटी 10.6 सेकंड में 0 से 60 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ़्तार पकड़ लेता है, कम्पनी का दावा है की इस स्कूटी से आप सिटी में 50 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज निकाल सकते है.
TVS Jupiter Price
हमें पता है, की आप इस तगड़े स्कूटी के कीमत के बारे में सोच रहे होंगे, चलिए बिना देर किये बताये इसकी कीमत तो कम्पनी ने इसे सात अलग-अलग मॉडल के साथ भारतीय बाज़ार में उतारा है, जिसके शुरुवाती वेरिएंट की Ex-Showroom कीमत ₹ 76,739 रखी गयी है, इससे सम्बंधित और जानकारी पाने के लिए आप अपने नजदीकी TVS के डीलर से संपर्क कर सकते है.
यह भी पढ़ें:
40 KM का माइलेज देने वाली Maruti Swift कार मात्र 73,000 डाउन पेमेंट पर ले आए घर, समझिए EMI प्लान
TVS की मुश्किलें बढाने आ गयी Yamaha की नयी स्कूटी, देगी 71KM/L का माइलेज, जाने डिटेल्स
कम बजट में धाकड़ माइलेज, चमकीला लुक के साथ Bajaj Platina 100 को मात्र 2,238 रुपये की EMI पर ले आए घर