TVS Ronin Bike : अगर आप बाइक खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो आज आप लोगों को इस आर्टिकल के माध्यम से TVS Ronin Bike बाइक के बारे में बताने जा रहे हैं. आप सभी को बता दे की TVS Ronin Bike बाइक की On-Road कीमत 1,72,335 लाख है। मगर इसे Rs.19,811 हजार रुपए डाउन पेमेंट करके भी घर लाया जा सकता है.आइए जाने कैसे।
TVS Ronin Bike का फीचर्स
फीचर्स की बात कर लिया जाए तो TVS Ronin Bike बाइक में कई नए फीचर्स को शामिल किया गया हैं. इस बाइक में T शेप LED DRL, LED हेडलैंप, दो राइडिंग मोड- रेन और अर्बन, एडजस्टेबल लीवर, 17 इंच अलॉय व्हील जैसे फीचर्स दिए गए हैं. TVS Ronin स्पेशल एडिशन की एक्स-शोरूम कीमत 1.73 लाख रुपये है. अगर हम टॉप-रेंज Ronin TD वेरिएंट से तुलना करें तो स्पेशल एडिशन 4,000 रुपये महंगा है.

TVS Ronin Bike Engine & Mileage
टीवीएस रॉनिन एक प्रीमियम सेगमेंट बाइक के तौर पर ऑफर की जाती है। इसमें कंपनी की ओर से 225.9 सीसी का सिंगल सिलेंडर फोर स्ट्रोक, फोर वॉल्व ऑयल कूल्ड इंजन दिया गया है। इस इंजन से बाइक को 20.4 पीएस की पावर के साथ 19.93 न्यूटन मीटर का टॉर्क मिलता है। बाइक में कुल पांच गियर के साथ फ्यूल इंजेक्शन सिस्टम दिया गया है। वही माइलेज की बात करें तो 40 किलोमीटर प्रति लीटर हैं.
TVS Ronin Bike Price & EMI Plan
कीमत की बात कर ली जाए तो TVS Ronin Bike बाइक की On-Road कीमत 1,72,335 लाख है। मगर इसे Rs.19,811 हजार रुपए डाउन पेमेंट करके भी घर लाया जा सकता है. डाउन पेमेंट करने के बाद Rs.1,78,299 लाख का लोन लेना होगा इसके बाद 8% इंटरेस्ट रेट के साथ 48 महीना तक Rs. 5,722 हजार रुपए की ईएमआई भरनी होगी।
नोट: बताए गए ईएमआई प्लान आपके शहर और डीलरशिप के अनुसार अलग-अलग हो सकते हैं, इससे जुड़ी अधिक Information के लिए आप अपने नजदीकी शोरूम से Contact कर सकते हैं।
ये खबरे भी पढ़े :
आ गया कॉलेज के लड़कों का सपनों का राजकुमार Karizma XMR बाइक मात्र 26,790 रूपए में खरीदें,जाने कैसे