TVS Sport New Model : टू व्हीलर सेगमेंट में देश की सबसे बेहतरीन और शानदार गाड़ियां बनाने वाली TVS Sport फिर से एक बार भारतीय मार्केट में अपनी नई TVS Sport New Model लॉन्च करने जा रही है, वहीं लॉन्च से पहले ही इस बाइक की सारी जानकारी सामने आ चुकी है आप सभी को बता दे कि इस बाइक में 80 किलोमीटर का माइलेज देखने को मिलने वाला है टीवीएस का यह स्पोर्ट बाइक 2024 में सभी गाड़ियों को टक्कर देने के लिए अपडेटेड वर्जन में आ रहा है, आईए जानते हैं इसकी कीमत कितनी होगी…
TVS Sport New Model फीचर्स के बारे में..
सभी को बता दे की टीवीएस स्पोर्ट न्यू मॉडल बाइक में आपको कई खतरनाक फीचर्स देखने को मिल जाएंगे जिनमें शामिल है : 51 मिमीx48.8 मिमी का बोर-स्ट्रोक रेश्यो,आगे का सस्पेंशन टेलीस्कोपिक ऑयल डैम्प्ड,पीछे का सस्पेंशन 5 स्टेप एडजस्टेबल हाइड्रॉलिक शॉक एब्ज़ॉर्बर,112 किलोग्राम का कर्ब वज़न,सेल्फ़ स्टार्ट (ईएस) – अलॉय व्हील का वज़न कम है 79% कम्यूटर बाइक्स का,5 वर्ष स्टैंडर्ड वॉरंटी,60,000 किलोमीटर की स्टैंडर्ड वॉरंटी,ऑटोमेटिक हैडलैंप्स,एलईडी डीआरएल,एनालॉग स्पीडोमीटर,ऑटोमीटर,3 डी लोगो,फ़्यूल गेज जैसे फीचर्स दिए गए हैं वहीं सेफ्टी फीचर्स की बात कर लिया जाए तो इसमें सेफ़्टी के लिए सिंक्रोनाइज़्ड ब्रेकिंग सिस्टम (एसबीटी) दिया गया है. यह टीवीएस का कंबाइंड ब्रेकिंग सिस्टम है. इसके अलावा, इसमें आगे का सस्पेंशन टेलीस्कोपिक ऑयल डैम्प्ड और पीछे का सस्पेंशन 5 स्टेप एडजस्टेबल हाइड्रॉलिक शॉक एब्सॉर्बर है.
TVS Sport New Model का इंजन और माइलेज
टीवीएस स्पोर्ट के नए मॉडल में 109.7 सीसी का सिंगल सिलेंडर, 4-स्ट्रोक, एयर कूल्ड, फ़्यूल इंजेक्शन, स्पार्क इग्निशन इंजन है. यह इंजन 7,350 आरपीएम पर 6.03 किलोवाट की अधिकतम पावर और 4,500 आरपीएम पर 8.7 एनएम का पीक टॉर्क पैदा करता है. वहीं अगर माइलेज की बात कर लिया जाए तो टीवीएस स्पोर्ट का न्यू मॉडल बाइक 80 किलोमीटर का माइलेज देता है वहीं इसकी टॉप स्पीड 90 किलोमीटर प्रति घंटा है.
कितनी होगी कीमत
दोस्त और टीवीएस स्पोर्ट न्यू मॉडल बाइक की कीमत के बारे में बात कर लिया जाए तो टीवीएस स्पोर्ट के – स्पोर्ट सेल्फ़ स्टार्ट (ईएस) – अलॉय वील्स वेरीएंट की क़ीमत 63,308 रुपए होने की उम्मीद है। वही दूसरे वेरीएंट – स्पोर्ट सेल्फ़ स्टार्ट (ईएलएस) – अलॉय वील्स की क़ीमत 69,096 रुपए होने की उम्मीद है।
ये ख़बरे भी पढ़े :
Kawasaki का तगड़ा लुक वाला बाइक Ninja ZX-4RR मात्र 4,582 रुपए के EMI पर ले आए घर
भारत के अब हर नागरिक के पास होगा कार,TATA Nano इलेक्ट्रिक कार 300 KM माइलेज के साथ आ रही हैं..
नया स्टाइलिश Honda Amaze Facelift की सेडान कार को एडवांस फीचर्स के साथ सिर्फ कम दामों पर खरीदें
भारत देश में दमदार फीचर्स के साथ यहाँ Nissan Magnite कार हुआ लॉन्च ! इसकी डिजाईन देख लोग हुए आकर्षित
Renault का चकाचक कार Renault KWID मात्र 4.70 लाख रुपये ले जाएँ घर मिलेगा धांसू माइलेज