Advertisement

Luna खरीदने के लिए नहीं है पैसा तो टेंशन लेने की नहीं है जरूर मात्र 1,925 रुपए की आसान क़िस्त पर खरीदें 

Vikash Kumar
3 Min Read
TVS XL100
WhatsApp Redirect Button
Advertisement

TVS XL100  :  लूना उन लोगों के लिए अच्छा है जिनकी उम्र ढल चुकी है कहां जाए तो मुख्य रूप से लूना दादा के लिए काफी उपयुक्त है ऐसे में अगर आप भी अपने दादा के लिए लूना खरीदने का प्लान बना रहे हैं और आप पैसे की वजह से लूना खरीदने में असमर्थ है तो आप TVS XL100 लूना को मात्र 1,925 रुपए की आसान क़िस्त पर खरीद कर अपने दादा को गिफ्ट कर सकते हैं आईए जानते हैं कैसे। 

Advertisement

TVS XL100 का फीचर्स

टीवीएस XL100 में सीवीटी, स्वचालित गियर शिफ्टिंग का इस्तेमाल किया गया है वहीं अगर पहिए की बात कर लिया जाए तो R16 आगे और पीछे, रेडियल टायर दिया गया हैं. इसके अलावा TVS XL100 में फ्रंट में टेलीस्कोपिक शॉक एब्जॉर्बर और रियर में डबल शॉक एब्जॉर्बर हैं वहीं बैठने के लिये आरामदायक लंबी सिंगल सीट, हटाने योग्य पिलियन सीट, चौड़ा फ्रंट प्लेटफॉर्म ऑटो स्विच ऑफ के लिए कंसोल, टिल्ट सेंसर,मोबाइल चार्जर, तेज डीसी हॉर्न, चमकदार मल्टी-रिफ्लेक्टर हेडलैंप, आसान सेंटर स्टैंड, दाईं ओर किक स्टार्ट हैं. 

TVS XL100 Engine & Mileage

Advertisement

टीवीएस XL100 में 99.7 cc air-cooled इंजन दिया गया है जो 4.35 PS @ 6000 rpm की अधिकतम पावर देता है. इसके फ्यूल टैंक की क्षमता 4 L है और यह 80 kmpl का माइलेज देती है. इसके पावर परफॉर्मेंस के अनुसार, आप इसे लगभग 20 से 25 किलोमीटर तक लगातार चला सकते हैं । 

TVS XL100 Price & EMI Plan 

भारतीय मार्केट में इस luna की On-Road कीमत 44,999 – 60,615 रुपए है . अगर आप इतने पैसे एक बार में चुकाने की सक्षम नहीं है तो आप इसे Rs. 6,692 रुपए डाउन पेमेंट पर घर ला सकते हैं डाउन पेमेंट करने के बाद आपको 1,925 रुपए 36 महीनों तक ईएमआई भरनी होगी।

Advertisement

ये खबरे भी पढ़े : 

WhatsApp Redirect Button
Share This Article
Leave a comment
var interstitialSlot;