Vida V1 Pro : अगर आप भी इस समय स्कूटर खरीदने के बारे में सोच रहे हैं तो आज आप लोगों को इस आर्टिकल के माध्यम से Vida V1 Pro स्कूटर के बारे में जानकारी देंगे, वैसे तो भारतीय मार्केट में Vida V1 Pro स्कूटर की ऑन रोड कीमत 1,68,118 लाख रुपए है मगर इसे 12,489 रुपए डाउन पेमेंट करके भी खरीदा जा सकता है. आइये जाने कैसे
Vida V1 Pro का फीचर्स
सबसे पहले Vida V1 Pro स्कूटर में मिलने वाले फीचर्स के बाद कर लिया जाए तो इसमें इसमें 7 इंच की टीएफटी स्क्रीन है, जो इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर के रूप में काम करती है और एक टचस्क्रीन है। इसमें इंटरनेट कनेक्टिविटी है, जो टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन, जियोफेंस, ट्रैक माई बाइक, रिमोट इमोबिलाइजेशन, वाहन डायग्नोस्टिक्स,एसओएस अलर्ट,एंटी-थेफ्ट अलार्म, फॉलो-मी होम हेडलैंप, कीलेस एंट्री, इलेक्ट्रॉनिक सीट और हैंडल लॉक, क्रूज कंट्रोल, रिवर्स और रीजेन असिस्ट के लिए टू-वे थ्रॉटल और ब्लूटूथ सपोर्ट के साथ इनकमिंग कॉल अलर्ट जैसे फीचर्स दिए गए है।
Vida V1 Pro Battery & Mileage
V1 Pro में कंपनी ने 3.94 kWh की क्षमता का (2×1.97 kWh) का बैटरी पैक दिया है. इसकी IDC रेंज 165 किलोमीटर और रियल वर्ल्ड में ये स्कूटर 95 किलोमीटर तक का ड्राइविंग रेंज देने में सक्षम है. कंपनी के दावा है कि प्रो मॉडज महज 3.2 सेकेंड में ही 0 से 40 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार पकड़ सकती है.
Vida V1 Pro Price & EMI Plan
कीमत की बात कर लिया जाए तो वैसे तो भारतीय मार्केट में Vida V1 Pro स्कूटर की ऑन रोड कीमत 1,68,118 लाख रुपए है मगर इसे 12,489 रुपए डाउन पेमेंट करके भी खरीदा जा सकता है. आप सभी को बता दे की डाउन पेमेंट करने के बाद बैंक से 1,55,629 लाख का लोन लेना होगा जिसके बाद 48 Months तक 10% इंटरेस्ट रेट के साथ 4,539 रुपए की किस्त भरनी होगी।
ये खबरे भी पढ़े :
Maruti Baleno अब घर ला सकते हैं मात्र 7,257 हजार की आसान क़िस्त पर,बस इतना करना होगा डाउन पेमेंट
Toyota Taisor कार में मिलता है छप्पर फाड़ फीचर्स फैमिली टूर के लिए है एकदम बेस्ट
सस्ते कीमत में खरीदे Hero का ये इलेक्ट्रिक स्कूटर सिंगल चार्ज में 165 KM का माइलेज के साथ