Vinfast Electric Scooter : भारतीय मार्केट में इस समय ऐसे ऐसे इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च हो रहे हैं जो सिंगल चार्ज पर कई किलोमीटर तक माइलेज करने में सक्षम है, वही देश की बड़ी-बड़ी ऑटोमोबाइल कंपनियां और भी एडवांस इलेक्ट्रिक स्कूटर बनाने में तीनों रात लगी हुई है इसी बीच भारतीय मार्केट में बहुत जल्द विनफ़ास्ट इलेक्ट्रिक स्कूटर की एंट्री 200 किलोमीटर का धाकड़ माइलेज के साथ होने जा रही है आईए जानते हैं विस्तार से..
Vinfast Electric Scooter में दिए गए तगड़ा फीचर्स
विनफ़ास्ट इलेक्ट्रिक स्कूटर में कई एडवांस्ड फीचर्स का इस्तेमाल करके बनाया गया है इसमें आपको कई सुविधा देखने को मिलेंगे इसमें ऑल-LED लाइटिंग और बड़ी सीट की सुविधा दी गई हैं। साथ ही इस ईवी में ब्लूटूथ और GPS कनेक्टिविटी की भी सुविधा देखने को मिल जाती है। इसके अलावा इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में डिजिटल स्क्रीम स्मार्टफोन कनेक्टिविटी, बैटरी मॉनिटरिंग से लेकर GPS और राइड हिस्ट्री समेत और भी कई फीचर्स दिए गए हैं.
Vinfast Electric Scooter Engine & Mileage
विनफ़ास्ट इलेक्ट्रिक स्कूटर में बॉश के ब्रशलेस डीसी मोटर्स का उपयोग किया गया हैं जो स्कूटर की शीर्ष गति, त्वरण और अन्य प्रदर्शन कारकों को निर्धारित करते हैं। इसमें एक हब-माउंटेड मोटर है जिसकी नाममात्र शक्ति 1.8 किलोवाट और अधिकतम शक्ति 3 किलोवाट है। स्कूटर एलजी केम के 3.5 kWh लिथियम-आयरन-फॉस्फेट (एलएफपी) बैटरी पैक द्वारा संचालित है जिसे पूरी तरह से चार्ज होने में छह घंटे लगते हैं। विनफ़ास्ट का दावा है कि क्लारा एस एक बार चार्ज करने पर 200 किलोग्राम के राइडर के साथ 30 किमी/घंटा की गति से 194 किमी तक की यात्रा कर सकता है।
Vinfast Electric Scooter की कीमत और EMI प्लान
VINFAST इलेक्ट्रिक स्कूटर कब तक भारत में 2025 में आने की उम्मीद है, फिलहाल इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को तमिलनाडु में स्थित फैक्ट्री में बनाया जा रहा है, लीक हुई जानकारी के मुताबिक इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की शुरुआती कीमत ₹100000 होगी।
ये खबरे भी पढ़े :
- 5 सीटर कार Hyundai Venue मात्र 90,000 हजार रुपए देकर ले आए घर, समझिए EMI प्लान
- ऑटोमोबाइल सेक्टर में 43 KM की माइलेज के साथ धमाल मचाने आई TATA की नई कार
- Hero Splendor Xtec बाइक 9,461 रुपए में खरीदने का मौका, मिलेगा 83.2KM का धाकड़ माइलेज
- नए अवतार में आ गयी Yamaha R15 V4, पावरफुल इंजन और कमाल के फीचर्स के साथ, जाने कीमत
- दमदार फीचर्स के साथ यहाँ Ford EcoSport SE कार बहुत जल्द लॉन्च होगा ! देखें डिटेल्स