ABS Marine का IPO करायेगा मोटा मुनाफा, निवेशक की होगी मौज!

ABS Marine का IPO 10-15 May 2024 तक के लिए निवेश के लिए खुलने जा रहा है।

कम्पनी अपने IPO के जरिये 96.29 करोड़ रुपए जुटाने जा रही है।

यह 65.50 लाख फ्रेश इक्विटी शेयर्स के लिए IPO लाया गया है।

ABS Marine ने अपने IPO का के शेयर की क़ीमत 140-147 रुपये प्रति शेयर रखी है।

बता दें कि IPO मे इंवेस्टर 1000 शेयर का एक लॉट खरीद सकते है।

वहीं इसमे निवेश के लिए निवेशक को कम से कम 1 लाख 47 हजार रुपये का निवेश करना होगा।

कम्पनी के शेयर ग्रे मार्केट मे 92 रुपये पर ट्रेड कर रहे है।

इस IPO का GMP पहुँचा 200 रुपये पार, पैसा होगा डबल!