KTM को आड़े हाथो लेगी Pulsar N150, दमदार इंजन और फिचर्स से है लैस!
Bajaj Pulsar N150 मे आपको 149cc तगड़ा इंजन मिलने वाला है।
यह Bike ABS System, डिजिटल कंसोल, ट्युबलेस टायर्स के साथ मिलने वाली है।
साथ ही यह डिजिटल स्पीडोमीटर, ओडोमीटर आदि के साथ पेश की गयी है।
इस स्पोर्ट्स Bike का Milage भी काफी धांसू दिया गया है जो कि 40 से 50kmph तक का होने वाला है।
Bajaj कम्पनी ने अपनी इस Bike को Launch करने की फिल्हाल किसी भी तरह की तारीख नही बताई है।
यह Bike मे आपको मेटल अलॉय व्हील्स, फॉग लाइट्स और लेदर सीट्स भी मिलने वाली है।
बात करे Bajaj Pulsar N150 की क़ीमत की तो इसकी क़ीमत लगभग 1 लाख 25 रुपये के आस पास होने वाली है।
इस फौलादी Pulsar को अपना बनाये सिर्फ 20,000 रुपये मे, जाने EMI Plan!