Dzire का यह लेटेस्ट मॉडल Hyundai और Baleno की हवा टाईट कर देगा!
Maruti Suzuki ने हाल ही मे Dzire का फोर्थ जनरेशन मॉडल Launch किया है।
Dzire के नये मॉडल मे सनरूफ से लेकर 360 डिग्री कैमरा होने की उम्मीद है।
इसमे New Front Grill, Fog Lamps और अलॉय व्हील्स शामिल है।
इसके इंटीरियर मे 9 इंच का Touchscreen Infotainment System, Android ओर Apple Car Play भी दिया है।
इंजन के तौर पर इसमे नेचुरल एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन मिलने वाला है जो 5 Speed Manual और AMT Transmission से जुड़ा मिलने वाला है।
उम्मीद जताई जा रही है कि इस New Dzire मॉडल को 2024 के Next Half मे Launch किया जा सकता है।
शुरुआत मे कम्पनी इसे पेट्रोल Variant मे लाने वाली है और कुछ दिनों बाद इसे CNG Variant मे भी ला सकती है।
Bajaj Pulsar का यह 250cc मॉडल लौंच होते ही लोगो को दीवाना बना बैठा!