Bullet के गुल छर्रे उड़ाने Honda ने Launch की यह धाकड़ Bike!

Honda Hness CB350 Bike काफी पावरफुल 349cc के इंजन के साथ आ रही है।

यह इंजन 21.07PS की पावर और 30NM का पीक टॉर्क जनरेट करती है।

बता दें कि इसके अगले और पिछले हिस्से मे Disc Break दिये गए है।

इसकी Body Shape Cruiser Bike की तरह है जिसको Tank Capecity 15L की होने वाली है।

साथ ही आपको बता दें कि इसमे Dual Chanel ABS दिया गया है जबकि इसमे Bluetooth Connectivity भी दी गयी है।

Honda Hness CB350 चार वेरियंट मे लाया गया है जिसकी शुरुआती क़िमत 2.10 लाख रुपये से शुरू है।

इसका सीधा कंपटीशन Jawa और Royal Enfield Bullet से होने वाला है।

पापा की परियों को अब आयेगा मज़ा, Launch होगा Honda का यह धाकड़ स्कूटर!