इस IPO का GMP पहुँचा 200 रुपये पार, पैसा होगा डबल!

Indian Emulsifier का IPO 13May को ओपन होने जा रहा है।

बता दें कि ग्रे मार्केट मे इसका GMP 200 रुपये पर ट्रेड हो रहा है।

इतनी तगड़ी GMP को देखकर लग रहा है कि IPO का रिस्पोंस काफी शानदार होने वाला है।

इसका Price Band लगभग 125-132 रुपये के आस पास तय किया गया है।

कम्पनी ने रिटेल इंवेस्टर के लिए 1,000 शेयरों का एक लोट बनाया है।

रिटेल निवेशकों को कम से कम 1,32,000 रुपये का निवेश करना जरूरी है।

उम्मीद है कि यह IPO निवेशकों के लिए फ़ायदा का सौदा हो सकता है।

Post Office के साथ शुरू करे ये बिजनेस, सफलता कदम चूमेगी!