35Km माईलेज और हाई टेक फिचर्स के साथ New Alto हुई Launch!
Maruti ने अपनी लेटेस्ट Alto 2024 मॉडल को Launch कर दिया है।
इस Car मे 796cc का धांसू इंजन दिया गया है जो काफी पावरफुल है।
Car मे 4 लोगो के बैठने की जगह है जबकि 60 लीटर Tank Capacity है।
यह कई Advanced Features से लैस है जिनमे एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, पावर स्टीयरिंग आदि है।
साथ ही इनके अलावा इसमे पावर विंडो, एयर Conditioner, wheel Curves, Driver एयरबेग्स आदि भी शामिल है।
भारत के मिडिल क्लास परिवार के लिए यह बेस्ट Car है।
वहीं इस Car की On Road क़ीमत लगभग 3.50 लाख रुपये से लेकर 4 लाख रुपये तक होने वाली है।
Yamaha की 155cc Bike को अपना बनाये सिर्फ 50 हजार मे!
Learn more