PM विश्वकर्मा योजना से कोई भी स्किल्ड वर्कर सरकार की तरफ से 3 लाख रुपये तक का बिना गारंटी का लोन ले सकते हो।
लोन देने के साथ इसमे कारीगर को बिजनेस की ट्रेनिंग भी दी जाती है।
इसमे आवेदन करने के लिए योजना मे शामिल 18 ट्रेड्स मे से किसी एक ट्रेड मे शामिल होना जरूरी है।
योजना का लाभ दर्जी से लेकर मोची, करपेंटर, पत्थर तोड़ने वाला, मूर्तिकार आदि ले सकते है।
इसके अलावा इसमे टूल कीट निर्माता, झाड़ू बनाने वाला और खिलौने बनाने वाला भी शामिल है।
PM विश्वकर्मा मे आवेदन करने के लिए आवेदक की उम्र 18 से 50 साल तक होना जरूरी है।
साथ ही योजना मे शामिल 140 जातियों मे से एक जाती का होना जरूरी है।