इस IPO के अलॉटमेंट से होगा 58% से ज्यादा का मुनाफ़ा, देखे डिटेल्स!
Online ट्रैवल एजेंसी TBO tek को इंवेस्टर से बेहद बढ़िया रिस्पोंस मिला है।
इसके शेयरो का अलॉटमेंट 13 may को जबकि इसकी लिस्टिंग 15 May को होने की उम्मीद है।
बता दें कि कम्पनी के शेयर्स ग्रे मार्केट मे 58% से ज्यादा के Premium पर ट्रेड कर रहे थे।
इसका एक शेयर की क़ीमत लगभग 875 से 920 रुपये तक थी वहीं यह 16 शेयरो का एक लोट था।
TBO Tek का इरादा अपने IPO से करीब 1550 करोड़ रुपये जुटाने का है।
जिनको भी कम्पनी के शेयर मिलेंगे उनके डिमेट खाते मे 14May को अलॉटमेंट हो जायेंगे।
TBO Tek का IPO आखिरी दिन पर 86.70 गुना Subscription के साथ बंद हुआ था।