155cc वाला यह Yamaha का धांसू स्कूटर खरीदे सिर्फ 4,498 रुपये मे!
Yamaha Aerox स्कूटर को आप अब EMI के जरिये खरीद सकते है।
इस स्कूटर मे 155cc का लिक्विड कूल्ड सिंगल सिलेंडर ब्लू कोर इंजन दिया गया है।
इस इंजन से 14.75bhp की पावर और 13.9NM का पीक टॉर्क जनरेट होता है।
इसकी टॉप स्पीड जहाँ 100kmph की है तो Milage 45kmpl का दिया गया है।
बता दें कि इसका Top Varient 1.51 लाख रुपये का एक्स शोरूम मिल रहा है।
इसे आप अपने पास के शोरूम से मात्र 4,498 रुपये मे खरीद सकते है।
यह एक स्पोर्टी लूकिंग वाला जोरदार Performance और फिचर्स से लैस स्कूटर है।
Apache का सत्यानाश कर देगी Yamaha की यह झक्कास फिचर्स वाली Bike!
Learn more