Yamaha की यह Bike पल्सर को औंधे मुँह पटक देगी, देखे फिचर्स!

यामहा ने नई धांसू FZ-S FI V4 को मार्केट मे Launch करने की पूरी प्लानिंग कर ली है।

इसमे 149cc का सिंगल सिलेंडर Air Cooled इंजन मिलने वाला है।

यह इंजन 12.2bhp की पावर और 13.2NM की पीक टॉर्क जनरेट करता है जबकि यह 5 स्पीड गियरबॉक्स से जोडा गया है।

इसमे कम्पनी ने आगे और पीछे Disc Break दिये है और पहली बार Traction Control System भी दिया है।

इसके अलवर कम्पनी ने इसमे सिंगल चैंनल ABS भी दिया है जो सेफ्टी के लिए बहुत बढ़िया है।

यह एक Stylish और कंटाप लुक से लैस Bike है जो धांसू फिचर्स के साथ आ रही है।

बात करे इसकी क़ीमत की तो यह लगभग 1 लाख 30 हजार रुपये तक होने वाली है।

99Km रेंज वाला यह इलेक्ट्रिक स्कूटर लौंच हुआ स्मार्टफोन की क़ीमत मे!