Yamaha Fascino 125 : वैसे तो भारतीय मार्केट में स्कूटर की कई कंपनियां मौजूद है उनमें से एक है यामाहा जो भारतीय मार्केट में काफी ज्यादा पॉपुलर कंपनी है, वही हाल ही में यामाहा कंपनी की तरफ से एक स्कूटर लॉन्च किया गया है जिसका नाम Yamaha Fascino 125 रखा गया है अगर आप इस समय स्कूटर खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो यामाहा के इस स्कूटर को खरीद सकते हैं. इसे 9,828 रुपए का डाउन पेमेंट कर घर ला सकते हैं आइये समझते हैं आसान EMI प्लान।
Yamaha Fascino 125 का शानदार फीचर्स
यामाहा फएसिनो 125 कई शानदार फीचर्स जैसे ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, स्पीडोमीटर, ट्रिपमीटर ओडोमीटर, शटर लुक, एक एनालॉग इंस्ट्रूमेंट कंसोल, कैर्री हुक सीट के अंडर 21 लीटर का स्टोरेज स्पेस, हेडलाइट, टेल लाइट, टर्न सिंगल लैंप जैसे अनेक फीचर्स शामिल हैं।

Yamaha Fascino 125 Engine & Mileage
यामाहा फएसिनो 125 में हाइब्रिड में 125 cc air-cooled इंजन दिया गया है जो 8.2 PS @ 6500 rpm की अधिकतम पावर देता है. इसके फ्यूल टैंक की क्षमता 5.2 L है और यह 68.75 kmpl का माइलेज देती है| यामाहा फएसिनो 125 एफ आई हाइब्रिड की कीमत Rs 81,200 से लेकर Rs 94,230 है.
Yamaha Fascino 125 Price & EMI Price
Yamaha Fascino 125 स्कूटर की एक्सशोरूम कीमत ₹81,200 – 94,230 है। वहीं अगर आसान EMI प्लान की बात कर लिया जाए तो 9,828 रुपए डाउन पेमेंट कर घर ला सकते हैं डाउन पेमेंट करने के बाद बैंक से 88,456 रुपए का लोन लेना होगा जिसके बाद हर महीने 36 महीनों तक 2,836 रुपए की ईएमआई चुकानी होगी .
ये ख़बरें भी पढ़े :
सपनों की रानी Hyundai Creta EV 500 KM का धाकड़ माइलेज के साथ मार्केट में मचाई तबाही
गरीबों के बजट में आ रहा है Hero Duet Hybrid स्कूटर, कम कीमत में 75 KM का तगड़ा माइलेज
300 KM का माइलेज के साथ दस्तक देने वाली है TATA Nano E- Car तगड़ा फीचर्स और धमाकेदार इंजन के साथ
लैपटॉप की कीमत में लांच हुई टाटा की धमाकेदार लुक वाली TATA Nano कार 7 इंच का बड़ा टच स्क्रीन के साथ
KTM RC 390 का कंटाप लुक देख लड़कियां हो जाएगी दीवानी, मात्र 50 हजार में बनाए अपना
झिलमिलाती लुक के साथ Toyota Fortuner Legender मात्र 4 लाख देकर ले आए अपने घर