Yamaha Fazer : आजकल के नौजवान युवाओं को Yamaha के बाइक काफी ज्यादा पसंद आते हैं अगर आप भी Yamaha के बाइक इस समय खरीदना चाह रहे हैं तो आज आप लोगों को Yamaha Fazer के बारे में जानकारी देने वाले हैं. Yamaha बाइक में 149cc का इंजन है. यह 7,500 rpm पर 12.3 hp की अधिकतम पावर और 12.4 Nm टॉर्क जेनरेट करता है. बाइक के दोनों सिरों पर 18-इंच के पहिये हैं, जिनमें आगे 90/90 और पीछे 100/80 टायर हैं. इसके अलावा भी इसमें कई एडवांस फीचर्स दिए गए हैं आईए जानते हैं विस्तार से।
Yamaha Fazer का फीचर्स
Yamaha Fazer बाइक के खास फीचर की बात करें तो इसमें AHO यानी ऑटोमैटिक हेडलैम्प ऑन एलईडी हेडलैम्प है। इसके साथ ही इसमें डिजिटल एलसीडी इंस्ट्रूमेंट डिस्प्ले, एंटी ब्रेकिंग सिस्टम, फ्रंट टेलिस्कोपिक सस्पेंशन, रियर मोनोशॉक सस्पेंशन जैसी खूबियां मौजूद है.
Yamaha Fazer Engine & Mileage
Yamaha बाइक में 149cc का इंजन है. यह 7,500 rpm पर 12.3 hp की अधिकतम पावर और 12.4 Nm टॉर्क जेनरेट करता है. बाइक के दोनों सिरों पर 18-इंच के पहिये हैं, जिनमें आगे 90/90 और पीछे 100/80 टायर हैं. इस बाइक में एक लीटर पेट्रोल में 50-55 किलोमीटर की माइलेज देती है.
Yamaha Fazer Price & EMI Plan
Yamaha Fazer की On-Road कीमत Rs.1,68,635 है। वही आसान EMI Plan की बात कर लिया जाए तो Yamaha Fazer की EMI Rs. 5,785 प्रति माह से शुरू होती है, इसके 8,432 हजार का डाउन पेमेंट करना होगा। डाउन पेमेंट करने के बाद 10% की ब्याज दर के हिसाब से 36 महीनों तक 5,785 रुपए ईएमआई के रूप में चुकानी होगी।
ये खबरे भी पढ़े :
मात्र ₹3,722 प्रति माह की EMI पर खरीदें Yamaha का महारथी बाइक,समझिए प्लान
मात्र 7,141 हजार रुपये डाउन पेमेंट देकर घर लाएं Hero HF Deluxe बाइक, हर महीने चुकानी होगी इतनी किस्त
Innova की नाक में दम करने आई Heavy इंजन और 22 KM का माइलेज के साथ 7 सीटर फैमिली कार