Yamaha MT-03 : आजकल के युवाओं को सपोर्ट बाइक काफी ज्यादा पसंद होता है ऐसे में अगर आप भी इस समय स्पोर्ट बाइक खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो यामाहा एमटी-03 आपके लिए बेस्ट ऑप्शन होगा. भारतीय मार्केट में यह बाइक एक वेरिएंट और दो रंगों में उपलब्ध है. इसमें 321 सीसी का एयर-कूल्ड इंजन है जो 10750 आरपीएम पर 42 पीएस की पावर पैदा करता है. वही आप इस बाइक को मात्र 3,794 रुपए की EMI घर ला सकते हैं लिए समझते हैं EMI प्लान.
वैसे तो भारतीय मार्केट में कई स्पोर्ट बाइक मौजूद है लेकिन यामाहा का बाइक सबसे शानदार बाइक माना जाता है लुक और फीचर्स के मामले भी यामाहा का बाइक तो और भी युवाओं को पसंद आता है, आईए जानते हैं Yamaha MT-03 स्पोर्ट बाइक के बारे में संपूर्ण जानकारी..
Yamaha MT-03 का धांसू फीचर्स
यामाहा के इस बाइक में दिए गए धांसू फीचर्स की वजह से ही आजकल के युवाओं को यह बाइक पसंद आ रहा है इसमें आपको कई एडवांस फीचर्स देखने को मिल जाएंगे जैसे : डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर,स्पीडोमीटर, ओडोमीटर, ट्रिपमीटर, फ़्यूल गेज, और टैकोमीटर,डुअल चैनल एबीएस,एलईडी हेडलाइट और टेललाइट,एलईडी इंडिकेटर्स,अपसाइड डाउन फ़्रंट फ़ॉर्क्स,लंबे स्विंगआर्म,मोनोक्रॉस रियर सस्पेंशन,मल्टी फ़ंक्शन एलसीडी इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर,डिस्क ब्रेक्स,573 मिमी लंबा एसिमेट्रिकल स्विंगआर्म,प्री-लोड सस्पेंशन,आगे-पीछे LED,फ़्लैशर,एंटी-लॉकिंग ब्रेकिंग सिस्टम जैसे और भी अनेकों फीचर्स इसमें दिए गए हैं आईए जानते हैं माइलेज के बारे में..
Yamaha MT-03 इंजन और माइलेज
दोस्तों यामाहा के इस बाइक में मिलने वाले इंजन की बात कर लिया जाए तो इसमें 321 सीसी का एयर-कूल्ड इंजन है जो 10750 आरपीएम पर 42 पीएस की पावर पैदा करता है. इसमें 14 लीटर का फ़्यूल टैंक है और 26.31 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज मिलता है. इसमें 6 स्पीड गियरबॉक्स दिया गया है और इसकी टॉप स्पीड 188 किलोमीटर प्रति घंटे है. इसमें आगे और पीछे दोनों डिस्क ब्रेक के साथ-साथ एंटी-लॉकिंग ब्रेकिंग सिस्टम भी दिया गया है.
Yamaha MT-03 EMI Plan
यामाहा MT-03 की दिल्ली में एक्स-शोरूम कीमत 4,59,900 रुपये से शुरू होती है. 90% एक्स-शोरूम कीमत यानी 4,13,910 रुपये पर लोन लेने पर, 36 महीने की अवधि के लिए 6% की दर से EMI 3,794 रुपये प्रति माह होगी. इस लोन के लिए 380000 रुपये का डाउन पेमेंट देना होगा. इसमें ऑन-रोड, प्रोसेसिंग फ़ीस, और EMI शामिल है.