Yamaha RX 100: जैसा की आप सब जानते है, Royal Enfield ने अपने डैशिंग लुक के साथ भारतीय बाज़ार में अपना रुतबा कायम रखा है, इसके इसी रुतबे को गिराने के लिए पोपुलर ऑटोमोबाइल निर्माता कम्पनी Yamaha भारत में अपना एक धाकड़ बाइक लांच करने जा रही है, जिसका नाम Yamaha RX 100 है, यह बाइक अपने क्लासिक लुक के साथ आएगा, इसमें 100cc का इंजन देखने को मिलेगा, इसके फ्रंट और रियर में ड्रम ब्रेक दिया जायेगा, आइये जाने इसके कीमत और फीचर्स.
Yamaha RX 100 Features
बात की जाये इसके फीचर्स की तो, इसमें एनालॉग इंस्ट्रूमेंट कंसोल, स्पीडोमीटर, ओडोमीटर, हजार्ड वार्निंग इंडिकेटर, किक तथा इलेक्ट्रिक स्टार्ट, डेटाइम रनिंग लाइट, पिलियन ग्रैबरेल, 12V 3AH बैटरी जैसे और भी कई फीचर्स दिए जायेंगे. इस बाइक में हैलोजन हेडलाइट, हैलोजन टेललाइट और हैलोजन टर्न इंडिकेटर देखने को मिलेंगे, साथ ही यह 3 साल के स्टैण्डर्ड वारंटी, 3 फ्री सर्विस और 170mm ग्राउंड क्लीयरेंस के साथ आएगा.
Yamaha RX 100 Engine
Yamaha के इस बाइक में 100cc का दमदार एयर कूल्ड सिंगल सिलिंडर BS6 फेज 2 इंजन दिया जायेगा, जो अधिकतम 7500rpm पर 11 PS का पॉवर प्रदान करेगा, यह बाइक 10 लीटर फ्यूल कैपेसिटी टैंक और फ्यूल इंजेक्शन टेक्नोलॉजी के साथ आएगा, मिली जानकारी के मुताबिक इसकी टॉप स्पीड 95 किलोमीटर प्रति घंटा की होगी, और यह नार्मल कंडीशन में 75 किलोमीटर प्रति घंटा का माइलेज देगा.
Yamaha RX 100 Price
हमें पता है, आप इस तगड़े बाइक के कीमत के बारे में सोच रहे होंगे, आइये बिना देर किये बताये इसकी कीमत तो, लीक से मिली जानकारी के मुताबिक बताया जा रहा है, की कम्पनी इसे 2024 के अंत तक भारतीय बाज़ार में लांच करेगी और इसके शुरुवाती वेरिएंट की Ex-Showroom कीमत ₹98,867 रखी जाएगी.
यह भी पढ़ें:-
Splendor की बिक्री कम करने आ गया Bajaj का नया बाइक, देगा 70KM/L का माइलेज, महज इतनी कीमत में
मात्र 3,694 की EMI पर घर ले आए 113 किलोमीटर का माइलेज देने वाला Bajaj Chetak इलेक्ट्रिक स्कूटर
माइलेज में हिट और बजट में फिट है Hero कि यह शानदार New Model बाइक,मात्र 1,782 की EMI पर ले आए घर