मोबाइल से भी कम कीमत में मिल रहा है 80 किलोमीटर का माइलेज देने वाला Zelio Gracy i स्कूटर

WhatsApp Redirect Button

Zelio Gracy i : अगर आप इस समय स्कूटर खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो आज आप लोगों को इस आर्टिकल के माध्यम से Zelio Gracy i  स्कूटर के बारे में बताने जा रहे हैं, आप सभी को बताना चाहेंगे कि Zelio Gracy i स्कूटर की On-Road कीमत Rs.56,675 हजार है। मगर इसे 12000 हजार रुपए डाउन पेमेंट करके भी घर लाया जा सकता है. आइए जाने कैसे।

Zelio Gracy i का फीचर्स 

वहीं इसमें मिलने वाले फीचर्स की बात कर लिया जाए तो Zelio Gracy i  में कई खास फीचर्स दिए हैं. इसमें  USB पोर्ट, अलॉय व्हील्स, पार्किंग गियर, DRL, हाइड्रॉलिक सस्पेंशन, फ्रंट डिस्क ब्रेक, सेंटर लॉक सिस्टम, एंटी-थेफ्ट अलार्म, फ्रंट और रियर डिस्क ब्रेक, स्प्लिट सीट, फेयरिंग पर टर्न इंडिकेटर्स, अलॉय व्हील्स और शार्प-लुकिंग ट्विन हेडलैम्प्स जैसे फीचर्स देखने को मिल जाते हैं।

Zelio Gracy i
Zelio Gracy i

Zelio Gracy i  Engine & Mileage

 Zelio Gracy i इलेक्ट्रिक स्कूटर में 1.34 Kwh की लिथियम आयन बैटरी दी गई है, जो सिंगल चार्ज में इसे 80 किलोमीटर तक की रेंज प्रदान करता है। वहीं इसमें BLDC मोटर भी दिया गया है, जिसकी मदद से ये इलेक्ट्रिक स्कूटर शानदार रफ्तार प्राप्त करती है। बता दें कि इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को फुल चार्ज करने में 9-10 घंटे का समय लगता है।

Zelio Gracy i  Price & EMI Plan

कीमत की बात कर ली जाए तो Zelio Gracy i स्कूटर की On-Road कीमत Rs.56,675 हजार है। मगर इसे 12000 हजार रुपए डाउन पेमेंट करके भी घर लाया जा सकता है. डाउन पेमेंट करने के बाद ₹44,675 हजार का लोन लेना होगा इसके बाद  8% इंटरेस्ट रेट के साथ 36 महीना तक Rs. 1,435 रुपए की ईएमआई भरनी होगी।

ये खबरे भी पढ़े :

Jawa के दीवानों ध्यान दो! Jawa Yezdi पर मिल रहा है इन दिनों तगड़ा डिस्काउंट,मात्र 24 हजार रुपए में खरीदें

खरीदना चाहते हैं बजट कार तो खरीदें 2024 Skoda Slavia कार मात्र 1.60 लाख रुपए डाउन पेमेंट कर

अपने मोहल्ले में भौकाली दिखाने के लिए खरीदे Hero के इस भौकाली बाइक को मात्र 2,717 रुपए की आसान किस्त पर

315Km की माइलेज के साथ मार्केट में 2024 TATA Tiago EV की गदर एंट्री, फीचर्स एकदम शानदार

रॉकेट की रफ्तार से भागता है Bajaj का ये सुपर बाइक, मात्र 16 हजार रुपए डाउन पेमेंट कर ले आए घर 

मात्र 2,722 रुपए की आसान किस्त पर खरीदें Hero XPulse 200T 4V बाइक, धाकड़ इंजन और शानदार माइलेज के साथ 

WhatsApp Redirect Button

Leave a Comment