Hero Pleasure+ Xtec : अगर आप भी इस समय स्कूटर खरीदने के बारे में सोच रहे हैं तो आज आप लोगों को इस आर्टिकल के माध्यम से Hero Pleasure+ Xtec के बारे में जानकारी देंगे, वैसे तो भारतीय मार्केट में Hero Pleasure+ Xtec की ऑन रोड कीमत 1,00,893 लाख रुपए है मगर इसे 11,035 रुपए डाउन पेमेंट करके भी खरीदा जा सकता है. आइये जाने कैसे
Hero Pleasure+ Xtec का फीचर्स
सबसे पहले Hero Pleasure+ Xtec स्कूटर में मिलने वाले फीचर्स के बात कर लिया यह स्कूटर LCD स्क्रीन पर SMS अलर्ट्स पाने और कॉल रिसीव करने के लिए ये कंसोल ब्लूटूथ कनेक्टिविटी से लैस है. इसके अलावा यूनीक प्रोजेक्टर LED हेडलैंप जैसे मॉडर्न फीचर्स भी दिए गए हैं जो इस कैटेगरी में जल्दी से देखने को नहीं मिलते हैं. इससे यह स्कूटर और ज्यादा अपील करता है.
Hero Pleasure+ Xtec Engine & Mileage
हीरो प्लेजर प्लस एक्सटेक के सभी वेरिएंट में एक ही 110.9cc, सिंगल-सिलिंडर इंजन लगा है जो 8bhp और 8.7Nm का टॉर्क देता है। यहां तक कि टेलिस्कोपिक फ्रंट फोर्क्स, मोनोशॉक और दोनों तरफ ड्रम ब्रेक भी पूरी रेंज में एक जैसे ही हैं। वही इसका माइलेज 50 किमी/लीटर है।
Hero Pleasure+ Xtec Price & EMI Plan
कीमत की बात कर लिया जाए तो वैसे तो भारतीय मार्केट में Hero Pleasure+ Xtec स्कूटर की ऑन रोड कीमत 1,00,893 लाख रुपए है मगर इसे 11,035 रुपए डाउन पेमेंट करके भी खरीदा जा सकता है. आप सभी को बता दे की डाउन पेमेंट करने के बाद बैंक से 89,858 हजार का लोन लेना होगा जिसके बाद 48 Months तक 10% इंटरेस्ट रेट के साथ 2,621 रुपए की किस्त भरनी होगी।
नोट: बताए गए ईएमआई प्लान आपके शहर और डीलरशिप के अनुसार अलग-अलग हो सकते हैं, इससे जुड़ी अधिक Information के लिए आप अपने नजदीकी शोरूम से Contact कर सकते हैं।
ये खबरे भी पढ़े :
TVS Sport को मात देकर आगे निकला Hero HF 100 बाइक, न्यू एडिशन बाइक में मिल रहे हैं कई शानदार फीचर्स
Maruti Dzire से हीरो गिरी दिखाना चाहते हैं तो आपके पास होने चाहिए मात्र 74 हजार रूपये
इस बरसात का लुफ्त उठाएं Suzuki Burgman Street 125 स्कूटर के साथ मात्र 7,015 रुपए में खरीदने का मौका
बुलेट से भी ताकतवर है ये 480 CC इंजन वाला धाकड़ बाइक, फीचर्स जानकर तुरंत लेंगे खरीद