मेरठ जिला भारत के उत्तर प्रदेश राज्य का एक जिला है। दोस्तों आज हम मेरठ के उन पांच प्रसिद्ध मंदिरों की बात करेंगे जिनकी मान्यता मेरठ तक ही नहीं बल्कि मेरठ के आसपास के शहरों तक फैली हुई है।
नौचंदी मैदान
मेरठ के नौचंदी मैदान में बना मां दुर्गा मंदिर। मां दुर्गा की प्रतिमा लगभग 200 वर्ष पुरानी बताई जाती है। इस मंदिर की यह विशेषता है कि मां दुर्गा श्रद्धालुओं के भाव के अनुसार दर्शन देती हैं।
यदि श्रद्धालु खुश हैं तो मां दुर्गा मुस्कुराते हुए प्रतीत होती हैं। अगर श्रद्धालु परेशान हैं तो मां का स्वरूप भी उसी प्रकार दिखाई पड़ता है और यह मंदिर मेरठ के नौचंदी मेले की शान है। यहां पर लगती हैं श्रद्धालुओं की लंबी कतारें।
श्री बाबा ओखा नाथ शिव मंदिर
श्री बाबा ओखा नाथ शिव मंदिर। यह मंदिर मेरठ का एक प्राचीन सिद्धपीठ है। इस मंदिर की स्थापना का कोई निश्चित समय उपलब्ध नहीं है। यह मंदिर मेरठ के छावनी क्षेत्र में स्थित है। आज यह मंदिर कावडिय़ों की श्रद्धा का केंद्र बन गया है। लाखों कावड़िए मंदिर पहुंचकर बाबा भोलेनाथ का जलाभिषेक करते हैं।
मनसा देवी मंदिर
मनसा देवी मंदिर मेरठ के मनसा देवी मंदिर में विराजमान मां मनसा देवी अपने भक्तों की हर इच्छा को पूरी करती हैं। यह मंदिर आजादी से पहले का है। इस मंदिर की खासियत है कि यहां आंखें बंद करके माता के आगे विनती नहीं होती, बल्कि लोग आंखें खोलकर माता के दर्शन करते हैं और उनसे मनोकामना मांगते हैं।
झारखंडी शिव मंदिर
झारखंडी शिव मंदिर मेरठ में परीक्षितगढ़ क्षेत्र के नारंगपुर आसिफाबाद गांव में स्थित झारखंडी शिव मंदिर की मान्यता दूर दूर तक है। यहां भगवान शिव का एक ऐसा मंदिर है, जहां पर खुले में शिवलिंग विराजमान हैं।
शक्ति धाम मंदिर
श्री शक्ति धाम मंदिर मेरठ में श्री शक्ति धाम मंदिर लालकुर्ती मुख्य मार्ग से डेढ़ किलोमीटर की दूरी पर है। वर्ष के दोनों नवरात्र में मंदिर में नगर संकीर्तन यात्रा निकाली जाती है। प्रतिदिन रात 8 से 10:00 बजे तक सत्संग होता है, जिसमें दूर दूर से लोग आते हैं। यहां देवी का भव्य शृंगार भी होता है।