Bajaj CT 110: जैसा की आप सब जानते होंगे की भारत में बढ़ते महंगाई को देखते हुए इस समय हर आदमी एक बढ़िया माइलेज देने वाला बाइक लेना चाहते है, अगर आप भी बजट फ्रेंडली दमदार माइलेज वाला बाइक खरीदने की सोच रहे है, तो यह खबर आपके की है, Bajaj ने हालही में अपने एक धाकड़ बाइक को भारतीय बाज़ार में लांच किया है, जिसका नाम Bajaj CT 110 है. यह बाइक 110cc इंजन के साथ आता है, इसके फ्रंट और रियर में ड्रम ब्रेक देखने को मिलता है. आइये जाने इसके कीमत और फीचर्स डिटेल में.
Bajaj CT 110 Features
बात की जाये इसके फीचर्स की तो इसमें एनालॉग इंस्ट्रूमेंट कंसोल, ओडोमीटर, हजार्ड वार्निंग इंडिकेटर, 12V 3 Ah VRLA बैटरी, किक तथा इलेक्ट्रिक स्टार्ट, पिलियन ग्रैबरेल, डेटाइम रनिंग लाइट जैसे और भी कई फीचर्स दिए जाते है, इस बाइक में LED हेडलाइट, हैलोजन टेललाइट और हैलोजन टर्न इंडिकेटर देखने को मिलता है. साथ ही यह बाइक 5 साल के स्टैण्डर्ड वारंटी, 3 फ्री सर्विस और 170mm के ग्राउंड क्लीयरेंस के साथ आता है.
Bajaj CT 110 Engine
Bajaj के इस बाइक में 110cc के दमदार फोर स्ट्राइक सिंगल सिलिंडर BS6 फेज 2 इंजन दिया जाता है, जो अधिकतम 7000rpm पर 8.6 PS का पॉवर प्रदान करता है. यह बाइक 11 लीटर फ्यूल कैपेसिटी टैंक और वेट मल्टीप्लेट क्लच के साथ आता है, इस बाइक की टॉप स्पीड 90 किलोमीटर प्रति घंटा नापी गयी है. कम्पनी का दावा है की यह बाइक नार्मल कंडीशन में 70 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज प्रदान करता है.
Bajaj CT 110 Price
आप जरुर से इस दमदार बाइक के कीमत के बारे में सोच रहे होंगे आइये बिना देर किये बताये इसकी कीमत तो कम्पनी ने इसे केवल एक ही मॉडल के साथ भारतीय बाज़ार में उतारा है, जिनकी कीमते भिन्न है, Bajaj ने इसके शुरुवाती वेरिएंट की Ex-Showroom कीमत ₹ 67,920 रखी गयी है. इससे सम्बंधित और जानकारी पाने के लिए आप अपने नजदीकी Bajaj के डीलर से सम्पर्क कर सकते हैल.
यह भी पढ़ें:-
मात्र 3,694 की EMI पर घर ले आए 113 किलोमीटर का माइलेज देने वाला Bajaj Chetak इलेक्ट्रिक स्कूटर
Pulsar की मुश्किलें बढ़ाने आ गयी TVS Apache RTR 160, नए लुक और बेहरतीन फीचर्स के साथ, जाने कीमत
New Yamaha R15 V4 मात्र 6,569 रुपये की आसान किस्त पर खरीद कर आप भी करें अपना सपना पूरा
माइलेज में हिट और बजट में फिट है Hero कि यह शानदार New Model बाइक,मात्र 1,782 की EMI पर ले आए घर