Bajaj Pulsar P150 : अगर आप बाइक खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो आज आप लोगों को इस आर्टिकल के माध्यम से Bajaj Pulsar P150 बाइक के बारे में बताने जा रहे हैं. आप सभी को बता दे की Bajaj Pulsar P150 बाइक की On-Road कीमत 1,36,721 लाख है। मगर इसे Rs. 14000 हजार रुपए डाउन पेमेंट करके भी घर लाया जा सकता है. आइये जाने कैसे।
Bajaj Pulsar P150 का फीचर्स
फीचर्स की बात कर लिया जाए तो Bajaj Pulsar P150 बाइक में कई नए फीचर्स को शामिल किया गया हैं. इस बाइक में एलइडी हेडलैंप (LED Headlamp), डीजिटल मीटर कंट्रोल, डीजिटल ओडोमीटर, डीजिटल ट्रिपमीटर के साथ ही साथ ब्लूटूथ कनेक्टिविटी जैसे भी फीचर्स आपको इस बाइक में देखने को मिल जाते हैं।
Bajaj Pulsar P150 Engine & Mileage
बजाज पल्सर P150 में 149cc, सिंगल-सिलेंडर, एयर-कूल्ड इंजन है. यह इंजन 8,500rpm पर 14.29bhp का अधिकतम आउटपुट और 6,000rpm पर 13.5Nm का पीक टॉर्क देता है. ARAI के मुताबिक, इस बाइक की माइलेज 60.2 किलोमीटर प्रति लीटर है. हालांकि, कुछ ओनर्स का कहना है कि इसका असल माइलेज 48 किलोमीटर प्रति लीटर है. माइलेज में बदलाव की वजह सवारी करने का तरीका और ड्राइविंग की स्थिति हो सकती है. इस बाइक में 14 लीटर का फ़्यूल टैंक है, जिससे यह पूरी तरह से फ़्यूल भरने पर 840 किलोमीटर तक जा सकती है.
Bajaj Pulsar P150 Price & EMI Plan
कीमत की बात कर ली जाए तो Bajaj Pulsar P150 बाइक की On-Road कीमत 1,36,721 लाख है। मगर इसे Rs. 14000 हजार रुपए डाउन पेमेंट करके भी घर लाया जा सकता है. डाउन पेमेंट करने के बाद ₹1,22,721 लाख का लोन लेना होगा इसके बाद 8% इंटरेस्ट रेट के साथ 60 महीना तक Rs. 2,589 हजार रुपए की ईएमआई भरनी होगी।
ये खबरे भी पढ़े :
Hero Duet इलेक्ट्रिक स्कूटर मात्र 3,127 रुपए में हुआ लॉन्च, यहां से करें खरीदारी
महिलाओं को हो गई मौज! 203 KM का माइलेज के साथ आया Simple Energy One इलेक्ट्रिक स्कूटर
अपने दादाजी को गिफ्ट करें 75 KM का रेंज देने वाला Phantom इलेक्ट्रिक साइकिल,ये रहा कीमत
2024 Honda CB125R बाइक KTM ड्यूक 125 का नामोनिशान मिटाने मारेगी एंट्री, इस दिन होगी लॉन्च