मात्र 2.20 लाख रुपए डाउन पेमेंट कर घर ले आए Hyundai Creta कार, बेहद प्यारा लुक के साथ 

WhatsApp Redirect Button

Hyundai Creta : अगर आप भी इस समय कार खरीदने का प्लान बना रहे हैं,तो आज आप लोगो को इस आर्टिकल से के माध्यम से Hyundai Creta कार के बारे में जानकारी देने वाले हैं. Hyundai Creta कार की On-Road कीमत Rs 12,73,662 लाख है। मगर इसे 2,20,000 लाख रुपए डाउन पेमेंट करके भी घर लाया जा सकता है.  आइये जाने कैसे। 

Hyundai Creta का फीचर्स

फीचर्स की बात कर लिया जाए तो Hyundai Creta में कई आधुनिक फीचर्स दिए गए हैं. इस कार में  360-डिग्री कैमरे, ब्लाइंड स्पॉट मॉनिटरिंग सिस्टम, फ्रंट कोलाइज़न वार्निंग, ब्लाइंड स्पॉट कोलाइजन वार्निंग, लेन कीपिंग असिस्ट, लेन डिपार्चर वार्निंग, ड्राइवर अटेंशन वार्निंग, क्रूज़ कंट्रोन, लेन फॉलोइंग, लीडिंग व्हीकल अलर्ट, रियर क्रॉस-ट्रैफ़िक अवाइडेंस जैसे फीचर्स मिलेंगे.

Hyundai Creta
Hyundai Creta

Hyundai Creta Engine & Mileage

नई Hyundai Creta में तीन इंजन विकल्प हैं: 1.5 लीटर कप्पा टर्बो जीडीआई पेट्रोल, 1.5 लीटर एमपीआई पेट्रोल, 1.5 लीटर यू2 सीआरडीआई डीज़ल. वही इन इंजन के साथ अलग-अलग ट्रांसमिशन विकल्प भी मिलते हैं: 6-स्पीड मैनुअल, IVT (इंटेलिजेंट वेरिएबल ट्रांसमिशन), 7-स्पीड DCT (डुअल क्लच ट्रांसमिशन), 6-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन. वही वेरिएंट और फ़्यूल टाइप के आधार पर, क्रेटा का माइलेज 17.4 से 21.8 किलोमीटर/लीटर है:

Hyundai Creta Price & EMI Plan

कीमत की बात कर ली जाए तो Hyundai Creta कार की On-Road कीमत Rs 12,73,662 लाख है। मगर इसे 2,20,000 लाख रुपए डाउन पेमेंट करके भी घर लाया जा सकता है. डाउन पेमेंट करने के बाद ₹10,53,662 लाख का लोन लेना होगा इसके बाद 8% इंटरेस्ट रेट के साथ 84 महीना तक Rs. 17,383 रुपए की EMI भरनी होगी।

ये खबरे भी पढ़े :

मात्र 9 हजार डाउन पेमेंट कर घर ले आए सिंगल चार्ज में 170 KM का माइलेज देने वाला JEET X ZE इलेक्ट्रिक स्कूटर 

मात्र 95 हजार रुपए डाउन पेमेंट कर घर ले आए 160 KM का माइलेज देने वाला PMV EaS माइक्रो इलेक्ट्रिक कार

मात्र 4,444 रुपए में अपना बनाएं  Bajaj Platina 100 बाइक, जबरदस्त लुक के साथ जाने कैसे 

मात्र 35 हजार रुपए डाउन पेमेंट करके घर ले जाए TVS का ये कंटाप लुक वाला बाइक,जाने कैसे 

मात्र 22 हजार में खरीद लाएं Suzuki Gixxer 250 बाइक फर्राटेदार माइलेज के साथ,जाने कैसे 

WhatsApp Redirect Button

Leave a Comment