Hero Duet Hybrid: इन दिनों भारतीय मार्केट में देश के अलग-अलग कंपनियों द्वारा स्कूटर और बाइक लॉन्च हो रहे हैं इसे भी हीरो कंपनी की तरफ से एक बड़ा ऐलान किया गया है आप सभी को बता दे की बहुत जल्द भारतीय मार्केट में Hero Duet Hybrid की एंट्री होने जा रही है.
अगर आप भी स्कूटर खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो हीरो के इस स्कूटर को लांच होने के बाद खरीद सकते हैं वहीं लॉन्च से पहले ही Hero Duet Hybrid स्कूटर की सारी जानकारी लीक हो चुकी है, हीरो के इस स्कूटर को 2024 के अंत तक में लॉन्च किया जा रहा है आईए जानते हैं इसमें कौन-कौन से फीचर्स मिलेंगे और इसकी कितनी कीमत होगी।
Hero Duet Hybrid में मिलने वाले फीचर्स
हीरो के इस स्कूटर में नई टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया गया है इसमें आपको कई प्रकार के नई टेक्नोलॉजी से संबंधित फीचर्स देखने को मिल जाएंगे इसमें आपको साइड स्टैंड सेंसर, डिजिटल कंसोल, एप्लीकेशन कनेक्टिविटी आदि जैसे कई सारे फीचर भी देखने को मिल सकते हैं.
Hero Duet Hybrid Engine & Mileage
और माइलेज की बात कर लिया जाए तो Hero Duet Hybrid स्कूटर में110.9cc एयर-कूल्ड, 4-स्ट्रोक सिंगल सिलेंडर SOHC (सिंगल ओवरहेड कैमशाफ्ट) इंजन लगा है। यह इंजन 7500 rpm पर 8bhp का अधिकतम पावर आउटपुट और 5500 rpm पर 8.7Nm का पीक टॉर्क देता है। वहीं इसका माइलेज 70 किलोमीटर प्रति लीटर है।
Hero Duet Hybrid Price & EMI Plan
वहीं अगर कीमत की बात कर लिया जाए तो लीक हुई जानकारी के मुताबिक Hero Duet Hybrid की भारतीय मार्केट में प्राइस 62,532 रुपए है,लेकिन Rs. 3,339 हजार रुपए दे कर ले घर ला सकते है, डाउन पेमेंट करने के बाद 36 महीनों तक Rs. 2,291 रुपए की आसान ईएमआई किस्त भरनी होगी।
ये खबरे भी पढ़े :
मात्र ₹3,722 प्रति माह की EMI पर खरीदें Yamaha का महारथी बाइक,समझिए प्लान
रापचिक Look में तहलका मचाने आई होंडा का सुपर डुपर बाइक,मात्र 3,083 हजार रुपए की आसान EMI पर खरीदें