Honda Dio 125 : अगर आप इस समय स्कूटर खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो आज आप लोगों को इस आर्टिकल के माध्यम से Honda Dio 125 स्कूटर के बारे में बताने जा रहे हैं, आप सभी को बताना चाहेंगे कि Honda Dio 125 स्कूटर की On-Road कीमत Rs 1,01,715 लाख है. मगर इसे 6,047 हजार रुपए डाउन पेमेंट करके भी घर लाया जा सकता है. आइए जाने कैसे।
Honda Dio 125 का फीचर्स
वहीं इसमें मिलने वाले फीचर्स की बात कर लिया जाए तो Honda Dio 125 स्कूटर में कई खास फीचर्स दिए हैं. होंडा डियो 125 में फ्रंट में टेलिस्कोपिक फोर्क्स और रियर में स्प्रिंग-लोडेड शॉक एब्जॉर्बर दिया गया है। ब्रेकिंग सिस्टम में संयुक्त ब्रेकिंग सिस्टम के साथ सामने डिस्क ब्रेक और पीछे एक ड्रम यूनिट को दिया जाता है। फीचर्स की बात करें तो इसमें एक ऑल-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, होंडा की एच-स्मार्ट चाभी, एक्सटर्नल फ्यूल लेड, 18-लीटर अंडर-सीट स्टोरेज स्पेस मिलता है।

Honda Dio 125 Engine & Mileage
होंडा डियो 125 में 123.97cc का सिंगल-सिलेंडर, एयर-कूल्ड, फ़्यूल-इंजेक्टेड इंजन है. यह इंजन 8.19 bhp की पावर और 10.4 Nm का पीक टॉर्क पैदा करता है. इसमें होंडा का eSP, ऑटोमैटिक चोक सिस्टम, और आइडल स्टार्ट/स्टॉप फ़ंक्शनैलिटी भी है. इस इंजन को CVT ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन से जोड़ा गया है, जो पावर को पिछले पहिये तक पहुंचाता है. इसमें स्पोर्टी एग्ज़ॉस्ट नोट के लिए डुअल-टिप मफलर भी मिलता है. वहीं इसका माइलेज 48 kmpl हैं.
Honda Dio 125 Price & EMI Plan
वहीं अगर भारतीय मार्केट में इसकी कीमत की बात कर लिया जाए तो Honda Dio 125 स्कूटर की On-Road कीमत Rs 1,01,715 लाख है. मगर इसे 6,047 हजार रुपए डाउन पेमेंट करके भी घर लाया जा सकता है. डाउन पेमेंट करने के बाद ₹95,668 हजार का लोन लेना होगा इसके बाद 8% इंटरेस्ट रेट के साथ 48 महीना तक Rs. 2,790 रुपए की EMI भरनी होगी।
ये खबरे भी पढ़े :
Apache को झंडू बाम समझता हैं Benelli की ये क्रूजर बाइक, ताकत हाथी से भी ज्यादा
मात्र 44 हजार डाउन पेमेंट कर घर ले आए Kawasaki Vulcan क्रूजर बाइक, मिलता है 649 CC का तगड़ा इंजन
आम आदमी के बजट में आता है Honda का यह धमाल मचाने वाला बाइक , पल्सर 125 को देता है कड़ी टक्कर
मस्कुलर लुक और आकर्षक डिजाइन के साथ Tata Safari बनी सबकी फ़ेवरेट, 16.14 KM प्रति लीटर
मात्र 17 हजार डाउन पेमेंट कर घर ले आए Hero Passion Plus बाइक 2024 लुक के साथ