Honda Elevate : अगर आप भी इस समय कार खरीदने का प्लान बना रहे हैं,तो आज आप लोगो को इस आर्टिकल से के माध्यम से Honda Elevate कार के बारे में जानकारी देने वाले हैं. Honda Elevate कार की On-Road कीमत Rs.13,76,262 लाख है। मगर इसे 1,38,000 लाख रूपये डाउन पेमेंट करके भी घर लाया जा सकता है .आइये जाने कैसे।
Honda Elevate का फीचर्स
फीचर्स की बात कर लिया जाए तो Honda Elevate में कई आधुनिक फीचर्स दिए गए हैं. इसमें वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो और ऐप्पल कारप्ले के साथ फ्री-स्टैंडिंग 10.25-इंच इंफोटेनमेंट टचस्क्रीन, साथ ही 7-इंच सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर मिलता है। एलिवेट को केवल सिंगल-पेन सनरूफ मिलता है, और जबकि इसके अन्य राइवल्स में से दो – स्कोडा कुशाक और फॉक्सवैगन ताइगुन में भी सिंगल पेन सनरूफ मिलता है।
Honda Elevate Engine & Mileage
एलिवेट को पावर देने वाला 1.5-लीटर, 4-सिलेंडर पेट्रोल इंजन दिया गया है, जो 119 बीएचपी @ 6,600 आरपीएम और 145 एनएम @ 4,300 आरपीएम जेनरेट करती है। इंजन को 6-स्पीड मैनुअल या सीवीटी के साथ जोड़ा जाता है। कंपनी के मुताबिक, एलिवेट के प्योर-इलेक्ट्रिक वर्जन पर भी काम चल रहा है। वहीं इसका माइलेज 15-17 km/l हैं.
Honda Elevate Price & EMI Plan
कीमत की बात कर ली जाए तो Honda Elevate कार की On-Road कीमत Rs.13,76,262 लाख है। मगर इसे 1,38,000 लाख रूपये डाउन पेमेंट करके भी घर लाया जा सकता है. डाउन पेमेंट करने के बाद Rs.12,38,262 लाख का लोन लेना होगा इसके बाद 8% इंटरेस्ट रेट के साथ 84 महीना तक Rs. 20,429 हजार की ईएमआई भरनी होगी।
ये खबरे भी पढ़े :
Pulsar की खटिया खड़ा करने TVS ला रहा है HLX 150 F बाइक सुपर लुक के साथ
बाप रे सिंगल चार्ज पर 700 KM का माइलेज, Xiaomi भारतीय मार्केट में उतारा इलेक्ट्रिक कार
Toyota की इस 8 सीटर कार की मार्केट में डिमांड हुई हाई लेवल पर, मिलते हैं खास सेफ्टी फीचर्स
युवाओं के दिलों पर राज कर रही है Yamaha की ये न्यू सुपर बाइक, मात्र 30 हजार रुपए में ले आए घर
OLA S1 Pro का ताबड़तोड़ लुक देगा सबको शानदार टक्कर, इस स्कूटर के फीचर हैं सबसे मस्त और झकास