TVS HLX 150 F : अगर आप बाइक खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो आज आप लोगों को इस आर्टिकल के माध्यम से TVS HLX 150 F बाइक के बारे में बताने जा रहे हैं. जिसे ग्लोबल मार्केट में लॉन्च कर दिया गया है वहीं भारतीय मार्केट में भी बहुत जल्द इस बाइक को लांच होने वाला है वहीं इसमें कई एडवांस फीचर्स और शानदार टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया गया है आईए जानते हैं विस्तार से..
TVS HLX 150 F का फीचर्स
फीचर्स की बात कर लिया जाए तो TVS HLX 150 F बाइक में कई नए फीचर्स को शामिल किया गया हैं. इस बाइक में ट्यूबलेस स्टील टायर दिए गए हैं। और सेमी डिजिटल स्पीडोमीटर की सुविधा देखने को मिलती है। इसमें ट्रेपेजोइड हेडलाइट से देखने को मिलती है। जो काफी बेहतरीन बिलीजिबिलिटी दें रही है। इसमें पिलियन हैंडल ग्रिप, रियल लोड करियर दिए गए है। फ्रंट में डिस्क ब्रेक दी गई है। Bike में इको USB चार्जिंग स्पोर्ट देखने को मिलती है।
TVS HLX 150 F Engine & Mileage
नई TVS HLX 150F एक बड़ी क्षमता वाले इंजन के साथ अधिक शक्तिशाली मोटरसाइकिल है, जिसके बारे में कंपनी का कहना है कि इसमें एक नया ‘इकोथ्रस्ट’ इंजन, नए सेफ्टी फीचर्स और बेहतर सस्पेंशन शामिल हैं। बाइक को नए कलर ऑप्शन और ग्राफिक्स के साथ पेश किया गया है।
TVS HLX 150 F Price
कीमत की बात कर ली जाए तो TVS HLX 150 F की कीमत का फिलहाल खुलासा नहीं हुआ है,TVS कि इस बाइक को भारतीय मार्केट में तीन कलर ऑप्शन देखने को मिलते है साथ ही अभी कंपनी ने इस बाइक को सिर्फ ग्लोबल मार्केट में ही लांच किया है अभी भारत में लांच को लेकर कोई आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है |
ये खबरे भी पढ़े :
लाल गुलाल लुक के साथ मार्केट में पेश हुआ Triumph Speed Twin बाइक, कीमत बेरोजगार युवाओं के बजट मे..
160cc का दमदार इंजन और रापचिक लुक के साथ मार्केट में Apache RTR 160 बाइक की हुई एंट्री
मात्र 11,000 रुपये में घर लाएं TVS Raider 125 भौकाली बाइक, जानें EMI प्लान
Honda का 5 सीटर कार मात्र 1.40 लाख रुपए डाउन पेमेंट कर आसान किस्त पर ले आए घर, जाने कैसे
सिर्फ 24000 रुपये शो-रूम में जमा करके घर ले जाइये TVS Scooty Pep Plus स्कूटर, जानिए कैसे?