Advertisement

सेफ्टी के मामले में Hyundai Alcazar Facelift निकला सबसे आगे, फीचर्स भी है एकदम जबरदस्त 

Vikash Kumar
3 Min Read
Hyundai Alcazar Facelift
WhatsApp Redirect Button
Advertisement

Hyundai Alcazar Facelift : भारतीय मार्केट में बहुत जल्द हुंडई कंपनी Alcazar Facelift लॉन्च करने जा रही है हुंडई की इस एसयूवी की सबसे खास बात है कि इसमें 19 सेफ्टी फीचर्स को शामिल किया गया है साथ में इसका लुक भी एकदम प्यार है जो हर किसी का फेवरेट है आईए जानते हैं कब लॉन्च होगा और इसकी कीमत कितनी होगी। 

Advertisement

Hyundai Alcazar Facelift का फीचर्स

Hyundai Alcazar Facelift में 19 सेफ्टी फीचर्स को शामिल किया गया है. इनमें लेन कीप असिस्ट, लेन फॉलोविंग असिस्ट, ब्लाइंड स्पॉट कॉलिजन वार्निंग, लीडिंग व्हीकल डिपार्चर अलर्ट, एडवांस असिस्ट, अवॉइडेंस असिस्ट, सराउंड व्यू मॉनिटर, फॉरवर्ड कॉलिजन वार्निंग, ब्लाइंड स्पॉट व्यू मॉनिटर और रियर क्रॉस ट्रैफिक कॉलिजन अवॉइडेंस असिस्ट फीचर मिलेंगे.

Hyundai Alcazar Facelift
Hyundai Alcazar Facelift

 Hyundai Alcazar Facelift का इंजन और माइलेज

Advertisement

2024 हुंडई अल्काज़र फ़ेसलिफ़्ट में 1.5 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन और 1.5 लीटर डीज़ल इंजन का विकल्प होगा. इन दोनों इंजन के साथ ट्रांसमिशन के पुराने मॉडल जैसे ही विकल्प मिलेंगे. कंपनी का दावा है कि इसका मैनुअल ट्रांसमिशन 17.5 किलोमीटर प्रति लीटर (किमी/लीटर) का माइलेज देता है, जबकि ऑटोमैटिक वेरिएंट 18 किमी/लीटर का माइलेज देने में सक्षम है. 

यह नया 1.5-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन, भारत में हुंडई का पहला व्हीकल है जिसे इस इंजन के साथ पेश किया गया है. यह इंजन, हुंडई कोरियाई कंपनी Kia द्वारा Carens में इस्तेमाल किए गए 1.4-लीटर टर्बो पेट्रोल यूनिट से बदला जा सकता है. यह इंजन, 160 पीएस की मैक्सिमम पावर और 253 एनएम का पीक टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है. यह नई अल्काज़ार, न्यू RDE नॉर्म्स को भी फ़ॉलो करती है और E20 फ़्यूल (पेट्रोल के साथ 20% इथेनॉल) से भी चल सकती है.

Hyundai Alcazar Facelift  कब होगी लॉन्च 

Advertisement

वही लॉन्चिंग से पहले ही 2024 हुंडई अल्काजार फेसलिफ्ट एसयूवी की कीमत सामने आ चुकी है इसकी संभावित एक्स-शोरूम कीमत 17.00 लाख रुपये से 22.00 लाख रुपये के बीच होगी। वहीं अगर लॉन्चिंग डेट की बात कर लिया जाए तो 2024 के सितंबर महीने में लॉन्च होने वाली है.

ये खबरे भी पढ़े : 

टाटा पंच को Hyundai Exter में बनाया मंच , अकाउंट में है 50 हजार रुपए तो तुरंत ले आए घर 

अब गांव के सभी लोगों के पास होगा कार, Hyundai के Aura कार को 2.20 लाख रुपए देकर ले आए घर 

6 लाख वाला 5 सीटर Maruti Suzuki Ignis अब 90 हजार में खरीदने का मौका,समझिए आसान EMI प्लान 

Tata Punch को खुली चुनौती दे रहा है  5 सीटर Nissan Magnite कार, अकाउंट में है 1.30 लाख रुपए तो तुरंत ले आए घर 

WhatsApp Redirect Button
Share This Article
Leave a comment
var interstitialSlot;