Kia Seltos : अगर आप भी इस समय कार खरीदने का प्लान बना रहे हैं,तो आज आप लोगो को इस आर्टिकल से Kia Seltos कार के बारे में बताने वाले हैं. Kia Seltos की On-Road कीमत 12,65,078 लाख है। मगर इसे Rs.90,000 हजार डाउन पेमेंट करके भी घर लाया जा सकता है. आइये जाने कैसे।
Kia Seltos का फीचर्स
फीचर्स की बात कर लिया जाए तो Kia Seltos में कई आधुनिक फीचर्स दिए गए हैं. नई किआ सेल्टॉस मिड स्पेक EX वेरिएंट में कंपनी ने अब नया सनरूफ उपलब्ध कराया है जो कार के लुक में चार चांद लगाता है. इसके अलावा इसमें सेफ्टी का भी ध्यान रखा है. कार में लेवल 2 ADAS फीचर दिया गया है. इसमें क्रूज कंट्रोल, लेन डिपार्चर स्पोर्ट, 360 डिग्री कैमरा, ब्लाइंड स्पॉट मॉनिटरिंग, ऑटोमैटिक इमरजेंसी ब्रेकिंग जैसे कमाल के सेफ्टी फीचर्स दिए हैं.
Kia Seltos Engine & Mileage
किया सेल्टोस के साथ 2 डीजल इंजन और पेट्रोल का ऑप्शन मिलता है। इसके डीजल इंजन 1497 सीसी और 1493 सीसी while पेट्रोल इंजन 1497 सीसी और 1482 सीसी का है। यह ऑटोमेटिक & मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ उपलब्ध है। वेरिएंट और फ्यूल टाइप के आधार पर सेल्टोस का माइलेज 17 से 20.7 किमी/लीटर है।
Kia Seltos Price & EMI Plan
कीमत की बात कर ली जाए तो Kia Seltos कार की On-Road कीमत 12,65,078 लाख है। मगर इसे Rs.90,000 हजार डाउन पेमेंट करके भी घर लाया जा सकता है. डाउन पेमेंट करने के बाद Rs.11,75,078 लाख का लोन लेना होगा इसके बाद 8% इंटरेस्ट रेट के साथ 84 महीना तक Rs. 19,386 रुपए की ईएमआई भरनी होगी।
ये खबरे भी पढ़े :
4.1 सेकेंड में 0-40 kmph की स्पीड पकड़ने वाला इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च, 6 हजार देकर ले आये घर
सबकी फेवरेट बनी Toyota Glanza कार,मात्र 1.10 लाख डाउन पेमेंट कर ले आये घर
बजाज मार्केट में पेश किया सबसे अलग स्कूटर जो 4:30 घंटे में चार्ज होकर चलता है 113 KM, कीमत भी है कम
310 CC इंजन के साथ मार्केट में आया BMW का सस्ता बाइक,मात्र 18 हजार में लाए घर