Advertisement

सुरक्षा के मामले में एकदम फिट है MG Hector कार, मात्र 1.62 लाख रुपए डाउन पेमेंट कर लाएं घर, जानिए कैसे

Vikash Kumar
3 Min Read
MG Hector
WhatsApp Redirect Button
Advertisement

MG Hector  : अगर आप भी इस समय कार खरीदने का प्लान बना रहे हैं,तो आज आप लोगो को इस आर्टिकल से के माध्यम से MG Hector कार के बारे में जानकारी देने वाले हैं. MG Hector कार की On-Road कीमत Rs.16,16,902 लाख है। मगर इसे 1,62,000 लाख रूपये डाउन पेमेंट करके भी घर लाया जा सकता है. आइये जाने कैसे। 

Advertisement

MG Hector का फीचर्स

फीचर्स की बात कर लिया जाए तो MG Hector में कई आधुनिक फीचर्स दिए गए हैं. इसमें एलईडी प्रोजेक्‍टर हेडलैंप, फ्लोटिंग लाइट टर्न इंडीकेटर, एलईडी ब्‍लेड कनेक्टिड टेल लैंप, फुल डिजिटल इंस्‍ट्रूमेंट क्‍लस्‍टर, 17.78 सेमी की एलसीडी स्‍क्रीन, वायरलैस एपल कार प्‍ले, एंड्राइड ऑटो, वायरलैस फोन चार्जर, पुश बटन स्‍टॉर्ट/स्‍टॉप के साथ स्‍मार्ट की, डिजिटल ब्‍लूटूथ की, 14 इंच का इंफोटेनमेंट सिस्‍टम, 18 इंच के व्‍हील्‍स के साथ रेड कैलिपर, ड्यूल पैनोरमिक सनरूफ, ऑल ब्‍लैक लेदर अपहोल्‍स्‍ट्री, लेदर रैप स्‍टेयरिंग व्‍हील के साथ 75 कनेक्टिड फीचर्स और 100 वॉयस कमांड जैसे कई फीचर्स है।

MG Hector
MG Hector

MG Hector Engine & Mileage

Advertisement

एमजी हेक्टर के साथ 1 डीजल इंजन और पेट्रोल का ऑप्शन मिलता है। इसके डीजल इंजन 1956 सीसी while पेट्रोल इंजन 1451 सीसी का है। यह ऑटोमेटिक & मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ उपलब्ध है। वेरिएंट और फ्यूल टाइप के आधार पर हेक्टर का माइलेज 15.58 किमी/लीटर है.

MG Hector Price & EMI Plan

कीमत की बात कर ली जाए तो MG Hector कार की On-Road कीमत Rs.16,16,902 लाख है। मगर इसे 1,62,000 लाख रूपये डाउन पेमेंट करके भी घर लाया जा सकता है. डाउन पेमेंट करने के बाद Rs.14,54,902 लाख का लोन लेना होगा इसके बाद 8% इंटरेस्ट रेट के साथ 60 महीना तक Rs. 30,769 हजार की ईएमआई भरनी होगी। 

Advertisement

ये खबरे भी पढ़े :

अब सड़को पर दौड़ेगी Honda Activa Electric स्कूटर, रेंज सुनकर बौखला जायेंगे आप

गरीबों के बजट में आया Okaya Freedum इलेक्ट्रिक स्कूटर, पेट्रोल भरवाने की झंझट हो गई ख़त्म

Toyota की इस 8 सीटर कार की मार्केट में डिमांड हुई हाई लेवल पर, मिलते हैं खास सेफ्टी फीचर्स 

लाल गुलाल लुक के साथ मार्केट में पेश हुआ Triumph Speed Twin बाइक, कीमत बेरोजगार युवाओं के बजट मे..

160cc का दमदार इंजन और रापचिक लुक के साथ मार्केट में Apache RTR 160 बाइक की हुई एंट्री

WhatsApp Redirect Button
Share This Article
Leave a comment
var interstitialSlot;