Advertisement

120 KM की रेंज के साथ नए अंदाज में मार्केट में लॉन्च हुआ MG HS SUV,लुक हैं एकदम शानदार

Vikash Kumar
4 Min Read
MG HS SUV
WhatsApp Redirect Button
Advertisement

MG HS SUV : अगर आप भी इस समय कार खरीदने का प्लान बना रहे हैं,तो आज आप लोगो को इस आर्टिकल से के माध्यम से MG HS SUV कार के बारे में जानकारी देने वाले हैं. MG HS SUV कार को भारतीय मार्केट में लॉन्च कर दिया गया है इसमें कई शानदार फीचर्स दिए गए हैं वहीं इसकी सबसे खास बात है कि इसमें लगा बैटरी को 100% चार्ज करने पर 120 किलोमीटर का रेंज देता है आईए जानते हैं विस्तार से। 

Advertisement

MG HS SUV का फीचर्स

फीचर्स की बात कर लिया जाए तो MG HS SUV में कई आधुनिक फीचर्स दिए गए हैं. इस किट में रियर पार्किंग कैमरा, कीलैस एंट्री और एक छह तरीके से एडजस्ट करने वाली ड्राइवर सीट शामिल है. कार के अंदर स्मार्टफोन मिररिंग के साथ में 12.3-इंच की स्क्रीन भी लगी है. नई MG HS को फर्स्ट जेनरेशन मॉडल की तुलना में 14 mm ज्यादा चौड़ा और 26 mm ज्यादा लंबा बनाया गया है. 

MG HS SUV
MG HS SUV

MG HS SUV Engine & Mileage

Advertisement

एमजी मोटर की सेकंड जेनरेशन HS एसयूवी में पावरट्रेन के दो ऑप्शन दिए गए हैं. इस कार में दिए गए स्टैंडर्ड पेट्रोल इंजन से 170 hp की पावर प्रोड्यूस होती है. इसके PHEV मॉडल से और भी ज्यादा आउटपुट मिलता है. इस कार में लगी इलेक्ट्रिक मोटर से 209 hp की पावर मिलती है, जो कि पहले केवल 123 hp की मिलती थी. पेट्रोल इंजन और इलेक्ट्रिक मोटर के कॉम्बिनेशन से टोटल करीब 300 hp का आउटपुट प्राप्त होता है. एमजी की इस कार में 24.7 kWh की बैटरी लगी है, जिससे ये कार 120 किलोमीटर की ईवी रेंज देने का दावा करती है. 

डिजाइन और इंटीरियर 

डायमेंशन: नई एचएस 14mm चौड़ी और 26mm लंबी है, और 30mm अधिक व्हीलबेस के साथ 2,750mm का व्हीलबेस है। स्लेकर रूफलाइन, जो इसे 30mm कम ऊंचाई देती है और “अधिक एथलेटिक सिल्हूट” बनाती है।

Advertisement

 वहीं अगर इंटीरियर की बात करें तो ऑल-ब्लैक थीम के साथ, सीटों और डैशबोर्ड पर लाल सिलाई। सभी वेरिएंट्स में रियर पार्किंग कैमरा, कीलेस एंट्री और छह-वे एडजस्टेबल ड्राइवर की सीट शामिल है। अन्य फीचर्स के तौर पर इसमें दो 12.3-इंच स्क्रीन, स्मार्टफोन मिररिंग, “सुधार” स्विचगियर और उच्च गुणवत्ता वाली सामग्री और स्पेस। बूट अब 507 लीटर का है, जो पहले से 44 लीटर बड़ा है।

ये खबरे भी पढ़े : 

Pulsar की खटिया खड़ा करने TVS ला रहा है HLX 150 F बाइक सुपर लुक के साथ

बाप रे सिंगल चार्ज पर 700 KM का माइलेज, Xiaomi भारतीय मार्केट में उतारा इलेक्ट्रिक कार 

Toyota की इस 8 सीटर कार की मार्केट में डिमांड हुई हाई लेवल पर, मिलते हैं खास सेफ्टी फीचर्स 

युवाओं के दिलों पर राज कर रही है Yamaha की ये न्यू सुपर बाइक, मात्र 30 हजार रुपए में ले आए घर 

सुरक्षा के मामले में एकदम फिट है MG Hector कार, मात्र 1.62 लाख रुपए डाउन पेमेंट कर लाएं घर, जानिए कैसे

WhatsApp Redirect Button
Share This Article
Leave a comment
var interstitialSlot;