TVS Scooty Pep Plus : अगर आप इस समय स्कूटर खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो आज आप लोगों को इस आर्टिकल के माध्यम से TVS Scooty Pep Plus स्कूटर के बारे में बताने जा रहे हैं, आप सभी को बताना चाहेंगे कि TVS Scooty Pep Plus की On-Road कीमत Rs 76,694 हजार है। मगर इसे 8000 हजार रुपए डाउन पेमेंट करके भी घर लाया जा सकता है. आइये जाने कैसे
TVS Scooty Pep Plus का फीचर्स
वहीं इसमें मिलने वाले फीचर्स की बात कर लिया जाए तो TVS Scooty Pep Plus स्कूटर में कई खास फीचर्स दिए हैं. इसमें 5 लीटर का फ़्यूल टैंक,साइड स्टैंड अलार्म,डायनामिक रनिंग लाइट,मोबाइल चार्जिंग सॉकेट,टेलिस्कोपिक,सस्पेंशन,इकोट्रस्ट साइलेंसर,ज़्यादा यूटिलिटी स्पेस जैसे फीचर्स दिए गए हैं।
यह स्कूटर अपने छोटे साइज़ और कम वज़न की वजह से महिलाओं के बीच काफ़ी लोकप्रिय है. यह नेरो पीच, नेरो ब्राउन, फ़्रॉस्टेड ब्लैक, नेरो ब्लू, प्रिंसेस पिंक, और विवेशस पर्पल जैसे रंगों में उपलब्ध है. बीएस6 मॉडल में कोरल मैट और ऐक्वा मैट जैसे दो नए रंग भी जोड़े गए हैं.
TVS Scooty Pep Plus Engine & Mileage
टीवीएस स्कूटी पेप प्लस में 87.8 cc का 4-स्ट्रोक सिंगल सिलेंडर बीएस-4 इंजन है. इसकी अधिकतम पावर 5.36 bhp @ 6500 rpm और अधिकतम टॉर्क 6.5 Nm @ 3500 rpm है. कंपनी का दावा है कि यह स्कूटर अपनी श्रेणी में सबसे ज़्यादा माइलेज देने वाला स्कूटर है. इसके ओनर के मुताबिक, इसका असल माइलेज 50 किलोमीटर प्रति लीटर है. इसमें ETFi टेक्नोलॉजी और इको थ्रस्ट इंजन दिया गया है, जिससे यह 15% ज़्यादा माइलेज देता है.
TVS Scooty Pep Plus Price & EMI Plan
कीमत की बात कर ली जाए तो TVS Scooty Pep Plus स्कूटर की On-Road कीमत Rs 76,694 हजार है। मगर इसे 8000 हजार रुपए डाउन पेमेंट करके भी घर लाया जा सकता है. डाउन पेमेंट करने के बाद ₹68,694 हजार का लोन लेना होगा इसके बाद 8% इंटरेस्ट रेट के साथ 48 महीना तक Rs. 1,732 रुपए की EMI भरनी होगी।
ये खबरे भी पढ़े :
मात्र 2.20 लाख रुपए डाउन पेमेंट कर घर ले आए Hyundai Creta कार, बेहद प्यारा लुक के साथ
अपनी प्यारी मासूका को लॉन्ग ड्राइव पर ले जाना चाहते हैं तो Kawasaki W175 बाइक हैं एकदम परफेक्ट
कंटाप लुक के साथ कॉलेज के लड़कों को दिल धड़काने आ गया Yamaha का ये आशिक बाइक
Hero Mavrick 440 का काम तमाम करने आ गया Royal Enfield का Guerrilla 450 बाइक
मात्र 18 हजार रुपए डाउन पेमेंट कर घर ले आये नौजवान छोकरो की फेवरेट TVS Radeon बाइक