Toyota Innova Hycross : अगर आप भी इस समय कार खरीदने का प्लान बना रहे हैं,तो आज आप लोगो को इस आर्टिकल से के माध्यम से Toyota Innova Hycross कार के बारे में जानकारी देने वाले हैं. Toyota Innova Hycross कार की On-Road कीमत Rs.22,96,186 लाख है। मगर इसे 2,30,000 लाख रूपये डाउन पेमेंट करके भी घर लाया जा सकता है. आइये जाने कैसे।
Toyota Innova Hycross का फीचर्स
फीचर्स की बात कर लिया जाए तो Toyota Innova Hycross में कई आधुनिक फीचर्स दिए गए हैं. इसमें पावर स्टीयरिंग, पावर विंडो, एसी, हीटर, एडजस्टेबल स्टीयरिंग, हाइट एडजस्टेबल ड्राइवर सीट, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, एयर क्वालीटी कंट्रोल, रियर रीडिंग लैंप, क्रूज कंट्रोल, पार्किंग सेंसर, किलेस एंट्री, पैडल शिफ्टर्स, यूएसबी चार्जर जैसे कई धांसू फीचर्स उपलब्ध कराए हैं. इसके अलावा इसमें एडीएएस सिस्टम भी दिया हुआ है. ये कार 6 एयरबैग से लैस है.
Toyota Innova Hycross Engine & Mileage
टोयोटा इनोवा हाइक्रॉस के पेट्रोल इंजन की क्षमता 1987 सीसी है और यह ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ आती है. वेरिएंट और फ़्यूल टाइप के आधार पर, इनोवा हाइक्रॉस का माइलेज 16.13 से 23.24 किलोमीटर प्रति लीटर (किमी/लीटर) है. ARAI के मुताबिक, इनोवा हाइक्रॉस का माइलेज 16.13 से 23.24 किमी/लीटर है. वहीं, एक यूज़र के मुताबिक, शहर में ड्राइविंग के लिए इसकी माइलेज 13.75 किमी/लीटर और हाईवे पर 17.00 किमी/लीटर है.
Toyota Innova Hycross Price & EMI Plan
कीमत की बात कर ली जाए तो Toyota Innova Hycross कार की On-Road कीमत Rs.22,96,186 लाख है। मगर इसे 2,30,000 लाख रूपये डाउन पेमेंट करके भी घर लाया जा सकता है. डाउन पेमेंट करने के बाद Rs.20,66,186 लाख का लोन लेना होगा इसके बाद 8% इंटरेस्ट रेट के साथ 60 महीना तक Rs. 43,697 हजार की ईएमआई भरनी होगी।
ये खबरे भी पढ़े :
कई दशकों से राज कर रही है Hero की ये सस्ती बाइक, सुपर कलर के साथ डुपर इंजन
मां बाप के लाडले बेटे पर खूब जचेगा Royal Enfield का Bobber बाइक, मार्केट में दिया दस्तक
ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री पर राज करने आ गई Bajaj Dominar बाइक, 373.3 CC इंजन के साथ…
TVS Ntorq 125 का नाड़ा खोलने Hero Xoom 125R स्कूटर ने दिया दस्तक गॉर्जियस लुक के साथ