Advertisement

Triumph को कड़ी टक्कर देता है BMW का ये नया स्कूटर, सिंगल चार्ज में देगी 130 KM का रेंज

Vikash Kumar
3 Min Read
BMW CE04
WhatsApp Redirect Button
Advertisement

BMW : लग्जरी कार निर्माता ब्रांड बीएमडब्लू ने हाल ही में भारतीय मार्केट में अपना एक नया स्कूटर लॉन्च किया है. जिसका नाम BMW CE04 है ये स्कूटर देश का सबसे महंगा स्कूटर है.

Advertisement

आपको बता दें कि BMW CE04 की On-Road कीमत 15,31,542 रुपये है मगर आप चाहे तो इसे 1.5 लाख रुपये में भी अपना बना सकते है आपको बता दें कि इसमें USB-C चार्जिंग पोर्ट के साथ सेंटर स्टैंड, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम के साथ एंटी-थेफ्ट सिस्टम जैसे फीचर्स मौजूद हैं, आइये जानते हैं BMW CE04 बारे में

BMW CE04 फीचर्स

Advertisement

कंपनी के इस स्‍कूटर में कई बेहतरीन फीचर्स को भी ऑफर किया गया है। स्‍कूटर में डबल लूप चेसिस को दिया गया है। इसके दोनों पहियों में डिस्‍क ब्रेक के साथ एबीएस को भी दिया गया है। BMW CE 04 में 10.25 इंच की टीएफटी डिस्‍प्‍ले, नेविगेशन, टाइप-सी यूएसबी चार्जर, ईको, रेन, रोड और डायनैमिक राइडिंग मोड्स, 15 इंच व्‍हील्‍स, डायनैमिक ट्रैक्‍शन कंट्रोल, वैकल्पिक एबीएस प्रो जैसे फीचर्स को ऑफर किया गया है।

BMW

BMW CE04 पावरट्रेन

बीएमडब्लू के इस नए स्कूटर में कंपनी ने 8.5 किलोवाट का बैटरी पैक दिया हुआ है. साथ ही इसमें लिक्विड-कूल्ड इलेक्ट्रिक मोटर भी फिट है. ये इंजन 41 बीएचपी की पावर के साथ 60 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है. कंपनी के अनुसार ये स्कूटर एक बार फुल चार्ज पर करीब 130 किमी की रेंज प्रदान करता है. वहीं स्टैंडर्ड चार्जर की मदद से स्कूटर को 4 घंटे और 20 मिनट में फुल चार्ज किया जा सकता है. इस स्कूटर में 120 किमी प्रति घंटे की टॉप स्पीड भी दी गई है।

BMW CE04 कीमत और EMI प्लान

Advertisement

BMW CE04 की On-Road कीमत Rs.15,31,542 लाख है। मगर इसे 1,51,000 रुपये डाउन पेमेंट करके भी घर लाया जा सकता है जिसके लिए आपको 1,51,000 रुपये डाउन पेमेंट करना होगा, डाउन पेमेंट करने के बाद Rs.13,80,542 रुपये का लोन लेना होगा इसके बाद 6% इंटरेस्ट रेट के साथ 36 महीना तक Rs41,999 की ईएमआई भरनी होगी।

ये भी पढ़े-

Ducati Streetfighter V4 बाइक के आगे JCB भी फेल, जाने कीमत

11000 हजार रुपए डाउन पेमेंट मे Komaki XGT Classic बाइक घर लाए, पावर इंजन के साथ हुआ लॉन्च

मात्र 17 हजार में खरीदे और सीधा पहुंच जाए अपने घर से  भोलेनाथ की नगरी बोल बम

पुराने जमाने का स्प्लेंडर बाइक का चक्कर छोड़े और खरीदे Bajaj की बाइक, बोल्ड लूक के साथ

चीता जैसा रफ्तार ! सिंगल चार्ज पर 320 KM का माइलेज के साथ लांच हुआ Citroen E-C3 कार  

WhatsApp Redirect Button
Share This Article
Leave a comment
var interstitialSlot;