11000 हजार रुपए डाउन पेमेंट मे Komaki XGT Classic बाइक घर लाए, पावर इंजन के साथ हुआ लॉन्च

WhatsApp Redirect Button

Komaki XGT Classic : अगर आप बाइक खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो आज आप लोगों को इस आर्टिकल के माध्यम से Komaki XGT Classic बाइक के बारे में बताने जा रहे हैं. आप सभी को बता दे की Komaki XGT Classic बाइक की On-Road कीमत 1,12,864 लाख है। मगर इसे Rs. 11000 हजार रुपए डाउन पेमेंट करके भी घर लाया जा सकता है. जाने कैसे।

Komaki XGT Classic का फीचर्स

फीचर्स की बात कर लिया जाए तो Komaki XGT Classic बाइक में कई नए फीचर्स को शामिल किया गया हैं. इसमें कलरफुल विविड स्मार्ट डैशबोर्ड, सेल्फ डायग्नोसिस, रिपेयरिंग स्विच, एंटी थेफ्ट लॉक, मोबाइल चार्जिंग पोर्ट, रिमोट बाई लॉक, डिजिटल स्पीडोमीटर, डिजिटल ओडोमीटर, वॉयरसली अपडेटेबल फीचर्स, की-फोब की-लेश एंट्री और कंट्रोल, नॉइस फ्री व्हीकल, रीजेनरेटिव ब्रेकिंग सिस्टम, ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन और मल्टीप्ल सेंसर के साथ लंबे सफर के लिए बहुत ही कंफर्टेबल सेट मिलता है। इसके अलावा इसमें पार्किंग एसिस्ट, ऑटो रिपेयर, राईडिंग मोड, टर्न सिग्नल लाइट, हेडलाइट स्विच, हॉर्न, इलेक्ट्रिक स्टार्ट बटन जैसे स्विच मिल जाते हैं।

Komaki XGT Classic
Komaki XGT Classic

Komaki XGT Classic Engine & Mileage

Komaki Classic Electric Bike में लगे इलेक्ट्रिक इंजन को पावर देने के लिए कंपनी ने 60V@35Ah क्षमता वाला बैटरी पैक को फिट किया है। जिसे फुल चार्ज होने में 4 से 5 घंटे का समय लगता है और जब यह एक बार फुल चार्ज हो जाता है तो आपको 80 से 150 किलोमीटर की रेंज देता है।

Komaki XGT Classic Price & EMI Plan

कीमत की बात कर ली जाए तो Komaki XGT Classic बाइक की On-Road कीमत 1,12,864 लाख है। मगर इसे Rs. 11000 हजार रुपए डाउन पेमेंट करके भी घर लाया जा सकता है. डाउन पेमेंट करने के बाद ₹1,01,864 लाख का लोन लेना होगा इसके बाद 8% इंटरेस्ट रेट के साथ 54 महीना तक Rs. 2,335 हजार रुपए की ईएमआई भरनी होगी।

ये खबरे भी पढ़े : 

Pulsar की खटिया खड़ा करने TVS ला रहा है HLX 150 F बाइक सुपर लुक के साथ

बाप रे सिंगल चार्ज पर 700 KM का माइलेज, Xiaomi भारतीय मार्केट में उतारा इलेक्ट्रिक कार 

Toyota की इस 8 सीटर कार की मार्केट में डिमांड हुई हाई लेवल पर, मिलते हैं खास सेफ्टी फीचर्स 

युवाओं के दिलों पर राज कर रही है Yamaha की ये न्यू सुपर बाइक, मात्र 30 हजार रुपए में ले आए घर 

सुरक्षा के मामले में एकदम फिट है MG Hector कार, मात्र 1.62 लाख रुपए डाउन पेमेंट कर लाएं घर, जानिए कैसे

WhatsApp Redirect Button

Leave a Comment