99Km रेंज वाला यह इलेक्ट्रिक स्कूटर लौंच हुआ स्मार्टफोन की क़ीमत मे!

कम बजट वालो के लिए Lectrix LXS इलेक्ट्रिक स्कूटर Launch हो गया है।

यह E स्कूटर मे 2.3Kwh का बड़ा Battery Pack लगाया गया है।

इसमे Tubeless Tyre का इस्तेमाल किया गया है और दोनों ओर Drum Breaks लगाए गए है।

बता दें कि इसकी Top Speed 50km तक होने वाली है जबकि रेंज 99km तक की दी गयी है।

इसमे आपको डिजिटल इंस्ट्रमेंट कंसोल, ओडोमीटर, स्पीडोमीटर आदि भी मिलने वाला है।

इसको चार्ज करने के लिए इसके साथ 15A और 48v चार्जर को लगाया गया है।

एक अनुमान के मुताबिक इस पॉवरफुल इलेक्ट्रिक स्कूटर कि क़ीमत लगभग 97,000 रुपये तक होने वाली है।

KTM को आड़े हाथो लेगी Pulsar N150, दमदार इंजन और फिचर्स से है लैस!