Yamaha Ray ZR : अगर आप इस समय स्कूटर खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो आज आप लोगों को इस आर्टिकल के माध्यम से Yamaha Ray ZR स्कूटर के बारे में बताने जा रहे हैं, आप सभी को बताना चाहेंगे कि Yamaha Ray ZR की On-Road कीमत Rs 1,02,492 लाख है। मगर इसे 16000 हजार रुपए डाउन पेमेंट करके भी घर लाया जा सकता है. आइये जाने कैसे
Yamaha Ray ZR का फीचर्स
वहीं इसमें मिलने वाले फीचर्स की बात कर लिया जाए तो Yamaha Ray ZR स्कूटर में कई खास फीचर्स दिए हैं. Ray ZR एक स्मार्ट मोटर जेनरेटर (SMG) सिस्टम से लैस है। इसके अलावा Ray ZR ब्लूटूथ वाई-कनेक्ट ऐप के माध्यम से कनेक्टेड तकनीक के साथ आता है। एक बार जब स्मार्टफोन स्कूटर के साथ जुड़ जाता है तो इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर फोन नोटिफिकेशन जैसे कॉल, एसएमएस और ईमेल अलर्ट, फोन बैटरी डिस्प्ले और ऐप कनेक्टिविटी स्टेटस मिलता है। इसके अलावा इसमें वाई-कनेक्ट ऐप फ्यूल कंजम्प्शन ट्रैकर, मेंटेनेंस अलर्ट, लास्ट पार्किंग लोकेशन, नोटिफिकेशन आदि जैसे स्मार्ट फीचर मिलते हैं।
Yamaha Ray ZR Engine & Mileage
Yamaha Ray ZR में 125 सीसी का एयर-कूल्ड इंजन लगा है. यह इंजन 6500 आरपीएम पर 8.2 पीएस की पावर देता है. इसमें 5.2 लीटर का फ़्यूल टैंक है,वहीं अगर माइलेज की बात कर लिया जाए तो Yamaha Ray ZR 71.33 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देता है.
Yamaha Ray ZR Price & EMI Plan
कीमत की बात कर ली जाए तो Yamaha Ray ZR स्कूटर की On-Road कीमत Rs 1,02,492 लाख है। मगर इसे 16000 हजार रुपए डाउन पेमेंट करके भी घर लाया जा सकता है. डाउन पेमेंट करने के बाद ₹86,492 हजार का लोन लेना होगा इसके बाद 8% इंटरेस्ट रेट के साथ 36 महीना तक Rs. 2,779 रुपए की EMI भरनी होगी।
ये खबरे भी पढ़े :
कंटाप लुक के साथ कॉलेज के लड़कों को दिल धड़काने आ गया Yamaha का ये आशिक बाइक
मात्र 2.20 लाख रुपए डाउन पेमेंट कर घर ले आए Hyundai Creta कार, बेहद प्यारा लुक के साथ
मात्र 18 हजार रुपए डाउन पेमेंट कर घर ले आये नौजवान छोकरो की फेवरेट TVS Radeon बाइक
अपनी प्यारी मासूका को लॉन्ग ड्राइव पर ले जाना चाहते हैं तो Kawasaki W175 बाइक हैं एकदम परफेक्ट
Maruti की नानी की याद दिलाने आ गई Toyota Camry कार शानदार फीचर्स के साथ…