Fortuner Leader : टोयोटा फ़ॉर्च्यूनर लीडर एडिशन, स्टैंडर्ड 4×2 वेरिएंट पर आधारित है. इसमें 2.8 लीटर का डीज़ल इंजन है, जो 201 bhp की पावर और 420 Nm (मैनुअल) या 500 Nm (ऑटोमैटिक) का टॉर्क जनरेट करता है. यह इंजन छह-स्पीड मैनुअल या छह-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन से जुड़ा है. इसके अलावा और भी कई एडवांस फीचर्स में दिए गए हैं वही इसकी माइलेज 28 किलोमीटर है आईए जानते हैं विस्तार से..
Fortuner Leader में मिलने वाले फीचर्स के बारे में..
टोयोटा फ़ॉर्च्यूनर लीडर एडिशन में कई फ़ीचर देखने को मिल जाते हैं जैसे की छह-स्पीड मैनुअल या छह-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन,4×2 इंजन,डुअल-टोन एक्सटीरियर पेंट,ब्लैक-आउट अलॉय व्हील्स,वायरलेस चार्जर,टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम,आगे और पीछे की तरफ़ बंपर स्पॉयलर,ऑटो-फ़ोल्डिंग आउटसाइड रियर व्यू मिरर्स जैसे फीचर्स दिए गए हैं. इस एडिशन में तीन डुअल-टोन कलर ऑप्शन भी मिलते हैं: सुपर व्हाइट, प्लेटिनम पर्ल वाइट, सिल्वर मैटेलिक. फ़ॉर्च्यूनर लीडर एडिशन में एस्थेटिक और फ़ंक्शनल अपग्रेड्स दिए गए हैं. टोयोटा किर्लोस्कर मोटर के मुताबिक, इस एडिशन को शक्ति और अलग बनाते हुए ज़्यादा ऐड-ऑन सुविधाओं के साथ तैयार किया गया है.
Fortuner Leader में दिए गए इंजन और माइलेज
टोयोटा किर्लोस्कर मोटर की फ़ॉर्च्यूनर लीडर एडिशन में 2.8-लीटर का डीज़ल इंजन दिया गया है. यह इंजन 4-सिलेंडर और टर्बो है. इसे छह-स्पीड मैनुअल या छह-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन से जोड़ा गया है. मैनुअल वेरिएंट में इसका पावर आउटपुट 204 पीएस और पीक टॉर्क जेनरेशन 420 एनएम है. वहीं, ऑटोमैटिक वेरिएंट में इंजन 204 पीएस का अधिकतम पावर और 500 एनएम का पीक टॉर्क जेनरेट करता है. फ़ॉर्च्यूनर लीडर को केवल रियर-व्हील-ड्राइव के साथ बाज़ार में लॉन्च किया गया है. वहीं अगर इसमें मिलने वाले मैरिज की बात कर लिया जाए तो 28Km माइलेज के साथ मार्केट में उतर गया है .
Fortuner Leader की कीमत
टोयोटा फ़ॉर्च्यूनर के लीडर एडिशन की कीमत, मानक फ़ॉर्च्यूनर 4×2 की कीमत से थोड़ी ज़्यादा हो सकती है. फ़ॉर्च्यूनर के डीज़ल रियर-व्हील-ड्राइव वेरिएंट की कीमत 35.93 लाख रुपये से 38.21 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच है. अनुमान है कि कॉस्मेटिक अपग्रेड के साथ आने वाले लीडर एडिशन की कीमत 50,000 रुपये ज़्यादा रखी जा सकती है. हालांकि, टोयोटा ने इसकी कोई आधिकारिक कीमत नहीं बताई है. ग्राहक की डील के मुताबिक, कार में ज़रूरत के मुताबिक फ़ीचर कस्टमाइज़ कराने के बाद इसकी कीमत बताई जाएगी.
यह खबरें भी पढ़ें :