Advertisement

Toyota Fortuner ने  अपने ग्राहकों को दिया सरप्राइज! मार्केट में 28Km माइलेज के साथ उतारा Leader Edition 

Vikash Kumar
4 Min Read
Toyota Fortuner
WhatsApp Redirect Button
Advertisement

Fortuner Leader : टोयोटा फ़ॉर्च्यूनर लीडर एडिशन, स्टैंडर्ड 4×2 वेरिएंट पर आधारित है. इसमें 2.8 लीटर का डीज़ल इंजन है, जो 201 bhp की पावर और 420 Nm (मैनुअल) या 500 Nm (ऑटोमैटिक) का टॉर्क जनरेट करता है. यह इंजन छह-स्पीड मैनुअल या छह-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन से जुड़ा है. इसके अलावा और भी कई एडवांस फीचर्स में दिए गए हैं वही इसकी माइलेज 28 किलोमीटर है आईए जानते हैं विस्तार से..

Advertisement

Fortuner Leader में मिलने वाले फीचर्स के बारे में..

टोयोटा फ़ॉर्च्यूनर लीडर एडिशन में कई फ़ीचर देखने को मिल जाते हैं जैसे की छह-स्पीड मैनुअल या छह-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन,4×2 इंजन,डुअल-टोन एक्सटीरियर पेंट,ब्लैक-आउट अलॉय व्हील्स,वायरलेस चार्जर,टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम,आगे और पीछे की तरफ़ बंपर स्पॉयलर,ऑटो-फ़ोल्डिंग आउटसाइड रियर व्यू मिरर्स जैसे फीचर्स दिए गए हैं. इस एडिशन में तीन डुअल-टोन कलर ऑप्शन भी मिलते हैं: सुपर व्हाइट, प्लेटिनम पर्ल वाइट, सिल्वर मैटेलिक. फ़ॉर्च्यूनर लीडर एडिशन में एस्थेटिक और फ़ंक्शनल अपग्रेड्स दिए गए हैं. टोयोटा किर्लोस्कर मोटर के मुताबिक, इस एडिशन को शक्ति और अलग बनाते हुए ज़्यादा ऐड-ऑन सुविधाओं के साथ तैयार किया गया है.

Fortuner Leader में दिए गए इंजन और माइलेज

Advertisement

टोयोटा किर्लोस्कर मोटर की फ़ॉर्च्यूनर लीडर एडिशन में 2.8-लीटर का डीज़ल इंजन दिया गया है. यह इंजन 4-सिलेंडर और टर्बो है. इसे छह-स्पीड मैनुअल या छह-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन से जोड़ा गया है. मैनुअल वेरिएंट में इसका पावर आउटपुट 204 पीएस और पीक टॉर्क जेनरेशन 420 एनएम है. वहीं, ऑटोमैटिक वेरिएंट में इंजन 204 पीएस का अधिकतम पावर और 500 एनएम का पीक टॉर्क जेनरेट करता है. फ़ॉर्च्यूनर लीडर को केवल रियर-व्हील-ड्राइव के साथ बाज़ार में लॉन्च किया गया है. वहीं अगर इसमें मिलने वाले मैरिज की बात कर लिया जाए तो 28Km माइलेज के साथ मार्केट में उतर गया है .

Fortuner Leader की कीमत 

टोयोटा फ़ॉर्च्यूनर के लीडर एडिशन की कीमत, मानक फ़ॉर्च्यूनर 4×2 की कीमत से थोड़ी ज़्यादा हो सकती है. फ़ॉर्च्यूनर के डीज़ल रियर-व्हील-ड्राइव वेरिएंट की कीमत 35.93 लाख रुपये से 38.21 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच है. अनुमान है कि कॉस्मेटिक अपग्रेड के साथ आने वाले लीडर एडिशन की कीमत 50,000 रुपये ज़्यादा रखी जा सकती है. हालांकि, टोयोटा ने इसकी कोई आधिकारिक कीमत नहीं बताई है. ग्राहक की डील के मुताबिक, कार में ज़रूरत के मुताबिक फ़ीचर कस्टमाइज़ कराने के बाद इसकी कीमत बताई जाएगी. 

Advertisement

यह खबरें भी पढ़ें :

New Yamaha MT 15 V2: KTM को धुल चटाने आ गयी Yamaha की नयी स्पोर्ट बाइक, देगी 56 का माइलेजं, जाने डिटेल्स

कम कीमत में चाहिए 160 KM का माइलेज तो खरीदें Ather Rizta इलेक्ट्रिक स्कूटर मात्र 1,681 रूपये की आसान EMI पर 

घातक लुक के साथ आगयी TVS Sport की नयी बाइक, देगी 80 KM/L का माइलेज, महज इतने में

मात्र ₹2,75,000 रूपए में Hyundai की दमदार फीचर्स के साथ अपना घर ले जाएँ ! देखें डिटेल्स

आधुनिक जमाना में Solar सें चलनें वाली आधुनिक कार,सिंगल चार्ज में 250 KM की धांसू रेंज 

WhatsApp Redirect Button
Share This Article
Leave a comment
var interstitialSlot;