Advertisement

मात्र 2,940 रूपए देकर घर ले आए देश का सबसे किफायती स्कूटर, जाने कैसे 

Vikash Kumar
3 Min Read
Honda Cliq
WhatsApp Redirect Button
Advertisement

Honda Cliq : अगर आप इस समय स्कूटर खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो आज आप लोगों को इस आर्टिकल के माध्यम से Honda Cliq स्कूटर के बारे में बताने जा रहे हैं, आप सभी को बताना चाहेंगे कि Honda Cliq की  On-Road कीमत Rs 58,807 हजार है। मगर इसे 2,940 हजार रुपए डाउन पेमेंट करके भी घर लाया जा सकता है.  आइये जाने कैसे 

Advertisement

Honda Cliq का फीचर्स 

वहीं इसमें मिलने वाले फीचर्स की बात कर लिया जाए तो Honda Cliq स्कूटर में कई खास फीचर्स दिए हैं. इस स्कूटर की लंबाई 1745mm, चौड़ाई 695mm, ऊंचाई 1039mm, व्हीलबेस 1241mm, ग्राउंड क्लीयरेंस 154mm, सीट की ऊंचाई 743mm, कर्ब वेट 102 किलो और फ्यूल टैंक 3.5 लीटर का दिया गया है। बोर 50mm, स्ट्रॉक 55.6mm, कंप्रेशन रेशियो 9.5:1 है। विशियस पेपर फिल्टर टाइप एयर फिल्टर और किक स्टार्ट/ सेल्फ स्टार्ट फीचर दिया गया है।

Honda Cliq
Honda Cliq

Honda Cliq Engine & Mileage

Advertisement

होंडा क्लिक स्कूटर में 110 सीसी का HET इंजन है. यह इंजन 8 बीएचपी की ताकत और 8.94 एनएम का टॉर्क पैदा करता है. कंपनी के मुताबिक, यह स्कूटर एक लीटर पेट्रोल में करीब 60 किलोमीटर का सफ़र तय कर सकती है. अधिकतम रफ्तार की बात की जाए तो यह स्कूटर 83 km प्रति घंटे की स्पीड से दौड़ सकता है।

Honda Cliq Price & EMI Plan

कीमत की बात कर ली जाए तो Honda Cliq स्कूटर की On-Road कीमत Rs 58,807 हजार है। मगर इसे 2,940 हजार रुपए डाउन पेमेंट करके भी घर लाया जा सकता है. डाउन पेमेंट करने के बाद ₹55,867  हजार का लोन लेना होगा इसके बाद 8% इंटरेस्ट रेट के साथ 36 महीना तक Rs. 2,017  रुपए की EMI भरनी होगी।

Advertisement

ये खबरे भी पढ़े :

मात्र 18 हजार रुपए डाउन पेमेंट कर घर ले आये नौजवान छोकरो की फेवरेट TVS Radeon बाइक

मात्र 59 हजार रुपए डाउन पेमेंट करके अपना बनाए Kawasaki की Ninja 500 बाइक,जाने कैसे 

मात्र 1.53 लाख रुपए डाउन पेमेंट कर घर ले आए Tata Nexon EV कार 465 KM का रेंज के साथ 

मात्र 2.20 लाख रुपए डाउन पेमेंट कर घर ले आए Hyundai Creta कार, बेहद प्यारा लुक के साथ 

मात्र 21 हजार रुपए में अपना बनाएं घर के काम काज के लिए Hero Splendor Plus बाइक, जाने कैसे 

WhatsApp Redirect Button
Share This Article
Leave a comment
var interstitialSlot;