TVS Ronin : अगर आप बाइक खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो आज आप लोगों को इस आर्टिकल के माध्यम से TVS Ronin बाइक के बारे में बताने जा रहे हैं. आप सभी को बता दे की TVS Ronin बाइक की On-Road कीमत 1,82,020 लाख है। मगर इसे Rs.24,818 हजार रुपए डाउन पेमेंट करके भी घर लाया जा सकता है. जाने कैसे।
TVS Ronin का फीचर्स
फीचर्स की बात कर लिया जाए तो TVS Ronin बाइक मेंकई नए फीचर्स को शामिल किया गया हैं. इस बाइक में T शेप LED DRL, LED हेडलैंप, दो राइडिंग मोड- रेन और अर्बन, एडजस्टेबल लीवर, 17 इंच अलॉय व्हील जैसे फीचर्स दिए गए हैं.
TVS Ronin Engine & Mileage
टीवीएस रोनिन में 225.9 सीसी, सिंगल-सिलेंडर, 4-स्ट्रोक, ऑयल-कूल्ड इंजन है जिसमें चार वाल्व हैं। यह 7,750 आरपीएम पर 20.4 पीएस की पावर और 3,750 आरपीएम पर 19.93 एनएम का टॉर्क जनरेट कर सकता है। इंजन को 5-स्पीड गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है और इसमें साइलेंट स्टार्ट तकनीक के साथ इंटीग्रेटेड स्टार्टर जनरेटर (आईएसजी) है। रोनिन में सुचारू संचालन के लिए स्लिप और असिस्ट क्लच भी है। वही रोनिन की माइलेज 42 किलोमीटर प्रति लीटर (kmpl) है, जो क्रूजर से 86% बेहतर है।
TVS Ronin Price & EMI Plan
कीमत की बात कर ली जाए तो TVS Ronin बाइक की On-Road कीमत 1,82,020 लाख है। मगर इसे Rs.24,818 हजार रुपए डाउन पेमेंट करके भी घर लाया जा सकता है. डाउन पेमेंट करने के बाद ₹1,57,202 लाख का लोन लेना होगा इसके बाद 10% इंटरेस्ट रेट के साथ 48 महीना तक Rs. 4,585 हजार रुपए की ईएमआई भरनी होगी।
ये खबरे भी पढ़े :
Toyota की ये रापचिक लुक वाली कार मार्केट में मचाई बवंडर,महिंद्रा एक्सयूवी 700 को दिखा दिया औकाद
स्पोर्टी लुक के साथ लॉन्च होने जा रही है Yamaha NMAX स्कूटर, मिलेंगे कई शानदार फीचर्स
मात्र 17 हजार रुपए में अपना बनाए Royal Enfield Hunter 350 बाइक बिल्कुल आसान किस्तों में…जाने कैसे
मात्र 69 हजार रुपए डाउन पेमेंट कर घर ले आए Hyundai New Santro कार 30.24 KM का माइलेज के साथ
मात्र 2.50 लाख डाउन पेमेंट कर घर ले आए Honda की Elevate SUV फुल टंकी में 679 KM का माइलेज के साथ
Yamaha के इस कंटाप लुक वाला बाइक के आगे बुलेट चिट्ठी के सामान, इंजन और फीचर्स बेहिसाब